मिमोह के लिए छलका नमाशी का दर्द, मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे ने किया बड़ा खुलासा
Namashi On Mimoh Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बॉलीवुड में फिल्म जिमी से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन मिमोह चक्रवर्ती बॉलीवुड में सफल करियर अब तक नहीं बना पाए हैं। ऐसे में उनके छोटे भाई नमाशी चक्रवर्ती ने अपने भाई मिमोह के संघर्ष के बारे में बात की और बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए वह यह कहते हुए नजर आए कि बॉलीवुड एक परिवार नहीं है। यहां आप एक बिजनेस प्रपोजल हैं। आप बिजनेस दे रहे हैं तो आप स्टार हैं वरना नहीं। नमाशी ने यह भी बताया कि मिमोह से ज्यादा फ्लॉप देने वाले स्टार किड्स आज भी बॉलीवुड में बने हुए हैं, जबकि उनके भाई का संघर्ष अब भी जारी है।
गलाटा इंडिया से बात करते हुए नमाशी चक्रवर्ती ने कहा मेरे भाई को एक ऐसी फिल्म में लॉन्च किया जाना था, जो उसके कद के लायक नहीं थी। लेकिन उस समय हालात ऐसे थे उसके दूसरे प्रोजेक्ट चल नहीं रहे थे। इसलिए उसे वह फिल्म करनी पड़ी, जिससे दुर्भाग्य से उसे उसका हक नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- परम सुंदरी के सेट से जाह्नवी ने जारी की अनदेखी BTS फोटो, कैप्शन में लिखा अनुभव
बातचीत के दौरान नमाशी ने यह भी बताया के लोगों की राय है बॉलीवुड एक परिवार की तरह काम करता है यहां भाई भतीजाबाद है, जिसका स्टार किड्स को फायदा मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है, हर स्टार किड्स एक तरह नहीं होते, उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स है, जिन्होंने मिमोह से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है लेकिन वह अब भी मार्केट में बने हुए हैं, जबकि मिमोह के साथ ऐसा नहीं हो सका।
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने बड़े भाई के संघर्ष को याद करते हुए बताया कि एक बार मिमोह ने उनसे कहा था, मजबूत बनो, बहादुर बनो, क्योंकि इस इंडस्ट्री में अगर आपकी फिल्म शुक्रवार को चलती है, तो आप हिट हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो आप दूसरे के लिए बेकार हो जाते हैं। नमाशी को अपने भाई मिमोह को लेकर पूरी उम्मीद है कि वह अपकमिंग फिल्म हांटेड 3D: घोस्ट ऑफ द पास्ट के आने से वो एक बार फिर चर्चा में आएंगे। यह फिल्म साल 2011 में आई हॉरर फिल्म हांटेड का सीक्वल है।