मुंबई: राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के पीछे की साजिश पर एक वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होगी। इस वेबसीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। यह वेब सीरीज ‘नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन’ (Ninety Days: The True Story of the Hunt for Rajiv Gandhi’s Assassin) किताब पर आधारित होगी। इस वेब सीरीज का नाम ‘ट्रेल ऑफ एन असैसिन’ (Trail of an Assassin) है। नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor) वेब सीरीज ‘ट्रेल ऑफ ए एसेसिन’ का निर्देशन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले राजीव गांधी की हत्या के पीछे की साजिश पर टिप्पणी करने वाली फिल्म ‘मद्रास कैफे’ दर्शकों के सामने आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर शुजित सरकार थे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तो अब दर्शकों को वेब सीरीज का इंतजार है।
किताब ‘नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधी के हत्यारे’ पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा द्वारा लिखी गई है। उस समय अनिरुद्ध ने सारी घटनाओं की सूचना दी थी। बाद में उन्होंने इन्हीं तथ्यों के आधार पर यह किताब लिखी। जल्द ही रिलीज होने वाली सीरीज में सीबीआई ने हत्या के मामले की जांच कैसे की, इसके पीछे किसका हाथ था, इस बारे में कई बातें कही गई हैं।
‘Trail of an Assassin’ web series on Rajiv Gandhi’s assassination in the works
Read @ANI Story | https://t.co/vYe1Q3QGqv#TrailOfAnAssassin #rajivgandhi pic.twitter.com/XrNQg6R56X
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
इस वेब सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनर कर रहे हैं और उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्होंने ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों और ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ जैसी वेब सीरीज का निर्देशन किया है। इस वेब सीरीज में प्रिया बापट, अतुल कुलकर्णी, सिद्धार्थ चांडेकर ने अहम भूमिका निभाई थी।