छावा बॉक्स ऑफिस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा लगातार थिएटर में धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते बीच चुके हैं। लेकिन अब भी लोगों में फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म के 22 वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, आज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी टच कर लिया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म शानदार कमाई कर जा रही है और फिर से अपने चौथे वीकेंड में बेहतरीन एंट्री करने के लिए बेताब है।
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 225.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 186.18 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे वीक में 84.94 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और ऐसा करते ही इसने बाहुबली 2 (69.75 करोड़) और स्त्री 2 (72.83 करोड़) का तीसरे हफ्ते में कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, तीन हफ्तों में फिल्म की कमाई 496.40 करोड़ रुपये रही है।
फिल्म ने 22वें दिन यानी आज सैकनिल्क के अनुसार 6.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 10:55 बजे तक फिल्म की टोटल कमाई 502.65 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है।
हालांकि, विक्की कौशल की छावा उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिसने 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म साल 2025 में ये आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसके पहले स्काई फोर्स, देवा, विदामुयार्ची और थंडेल जैसी बड़ी फिल्में भी ये नहीं कर पाईं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही फिल्म गदर 2 के ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के भी आसपास पहुंच चुकी है। सनी देओल की फिल्म ने 525.7 करोड़ रुपये कमाए थे। कल और परसों छावा की कमाई बढ़ेगी तो हो सकता है विक्की कौशल की फिल्म बहुत जल्द इसे पार भी कर जाए।
छावा फिल्म के स्टाकास्ट
आपको बता दें, फिल्म को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनका रोल विक्की कौशल ने बेहतरीन तरीके से निभाया है।