डिंपल कपाड़िया के कारण ट्विंकल खन्ना ने ठुकराई अनिल कपूर की फिल्म
मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते और प्रोफेशनल फैसले आपस में उलझ जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है ट्विंकल खन्ना और अनिल कपूर के साथ। जहां एक ओर अनिल कपूर उस दौर के सुपरस्टार थे, वहीं ट्विंकल खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन एक फिल्म के प्रस्ताव को उन्होंने सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उसमें उनके मां डिंपल कपाड़िया के पूर्व को-स्टार अनिल कपूर थे।
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म घरवाली बाहरवाली के लिए ट्विंकल को एक अहम भूमिका ऑफर हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ रवीना टंडन और रंभा नजर आई थीं। ट्विंकल को रंभा वाला रोल दिया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। कारण था मां डिंपल कपाड़िया और अनिल कपूर की पुरानी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री।
ट्विंकल को यह डर था कि उनकी और अनिल कपूर की जोड़ी पर्दे पर असहज और अजीब लग सकती है, क्योंकि डिंपल और अनिल पहले ही साथ काम कर चुके थे। खासकर 1986 में आई फिल्म जांबाज में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। ट्विंकल के अनुसार, मां के साथ काम कर चुके अभिनेता के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाना उन्हें सही नहीं लगा, और इसी सोच के चलते उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने हासिल की बड़ी अचीवमेंट, ग्लोबल स्तर पर बजा बॉलीवुड का डंका
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था। उन्होंने करीब दर्जन भर फिल्में कीं लेकिन बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बाद राइटिंग और प्रोडक्शन में करियर बनाया और आज एक सफल लेखिका और फिल्म निर्माता हैं। यह किस्सा यह भी दिखाता है कि फिल्मी दुनिया में रिश्तों और निजी सोच का किस तरह प्रभाव पड़ता है। ट्विंकल का यह फैसला भले ही उस समय करियर के लिहाज से बड़ा अवसर छोड़ना रहा हो, लेकिन उनके आत्मसम्मान और पारिवारिक संवेदनाओं को दर्शाता है।