
ट्विंकल खन्ना की बुक ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ रिलीज
Twinkle Khanna book Mrs. Funnybones Returns released: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी बेस्टसेलिंग बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ का सीक्वल ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ लॉन्च कर दिया है। साल 2015 में आई पहली किताब ने उन्हें बतौर राइटर एक अलग पहचान दिलाई थी और अब लगभग दस साल बाद ट्विंकल अपनी पुरानी चुटीली और बेबाक लेखनी के साथ वापसी कर रही हैं।
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई किताब की झलक दिखाते हुए लिखा कि मैं जिन-जिन बुक फेयर में गई, हर किसी ने पूछा कि ‘मिसेज फनीबोन्स’ का सीक्वल कब आएगा? तो अब वो आखिरकार आ ही गया है। उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं के जीवन, राजनीति, धर्मगुरुओं, बढ़ती उम्र, हंसी और नुकसान पर लिखते हुए एक दशक बीत गया। मैंने देखा है कि भारत महिलाओं को कैसे देखता है और मैं भारत को कैसे देखती हूं।
ट्विंकल की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ (2015) को पाठकों ने बेहद पसंद किया था। यह किताब आधुनिक भारतीय महिलाओं के रोजमर्रा के संघर्षों और हास्य से भरी घटनाओं पर आधारित थी। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी थी जो घर-परिवार, कामकाज और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच अपनी पहचान बनाए रखती है। यह किताब साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक बनी थी और इसकी 1 लाख से अधिक कॉपियां बिकीं। इसे पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया था। किताब की खासियत इसका व्यंग्य और ट्विंकल का बेबाक नजरिया था।
ट्विंकल खन्ना लेखन के अलावा इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हैं। वह काजोल के साथ अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आ रही हैं। इस शो में दोनों एक्ट्रेसेस बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ मस्ती करती हैं और उनकी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सामने लाती हैं। ट्विंकल का यह नया सीक्वल उनके फैंस के लिए एक तोहफे की तरह है, जो पिछले एक दशक से उनकी अगली किताब का इंतजार कर रहे थे। जैसा कि ट्विंकल ने खुद कहा कि मिसेज फनीबोन्स लौट आई हैं और इस बार उनके पास कहने के लिए और भी ज्यादा कुछ है।






