
ट्विंकल खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna Statement Viral: बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने मजेदार टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो के हर एपिसोड में ये दोनों न सिर्फ हंसी-मजाक करती हैं बल्कि रिलेशनशिप, अफेयर्स और सोशल ट्रेंड्स पर भी खुलकर बात करती हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मेहमान के रूप में फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे पहुंचीं, जहां ट्विंकल खन्ना के एक बयान ने सबको हैरान कर दिया।
एपिसोड के दौरान “एग्री-डिसएग्री” गेम सेगमेंट में काजोल और ट्विंकल ने गेस्ट्स से सवाल पूछा कि “क्या बुजुर्ग लोग अपने अफेयर छिपाने में नौजवानों से बेहतर होते हैं?” इस पर ट्विंकल ने तुरंत हामी भरते हुए कहा, “उम्रदराज लोग इसमें माहिर होते हैं, उन्हें सालों की प्रैक्टिस होती है।” उनके इस जवाब पर फराह खान और अनन्या पांडे भी मुस्कुराईं और सहमति जताई।
हालांकि काजोल ने ट्विंकल की बात से असहमति जताई। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज के युवा अपनी प्राइवेट लाइफ छुपाने में ज्यादा स्मार्ट हैं।” इस पर अनन्या ने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो कुछ भी छुपा नहीं रहता। फराह खान ने मजाक में कहा, “आजकल तो बच्चे बिना प्यार में पड़े ही सब पोस्ट कर देते हैं।”
इसके बाद बातचीत “रिलेशनशिप चेंजेस” पर पहुंची। ट्विंकल से जब पूछा गया कि “क्या आज के बच्चे अपने कपड़ों से भी तेज पार्टनर बदलते हैं?”, तो उन्होंने कहा, “हां, और ये गलत नहीं है। पहले लोग समाज के डर से रिश्ते निभाते थे, अब सोचते हैं कि नहीं चल रहा तो आगे बढ़ो।”
अनन्या पांडे ने जोड़ा, “ऐसा पहले भी होता था, बस तब लोग चुप रहते थे।” ट्विंकल ने कहा, “अब युवा अपने फैसले खुद ले रहे हैं, और यही आज की सोच की खूबसूरती है।” यह पहला मौका नहीं जब शो में ऐसे विवादास्पद विषय पर चर्चा हुई हो। इससे पहले भी ट्विंकल और काजोल ने कहा था कि “शारीरिक बेवफाई किसी रिश्ते को तोड़ने की वजह नहीं, बल्कि इमोशनल चीटिंग ज्यादा गंभीर होती है।”
ये भी पढ़ें- फैंस का इंतजार खत्म! रश्मिका बनेंगी विजय देवरकोंडा की दुल्हन, इस दिन उदयपुर में कपल लेंगे सात फेरे
दोनों एक्ट्रेसेस की अपनी शादियां भी लंबे समय से चर्चा में रही हैं, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 24 साल हो चुके हैं, जबकि काजोल और अजय देवगन 27 साल से साथ हैं। अब शो में उनकी बेबाक राय एक बार फिर सुर्खियों में है।






