
काजोल बोलीं- शादी की 'एक्सपायरी डेट' होनी चाहिए! सुनकर ट्विंकल खन्ना ने कहा- 'यह मैरेज है, वॉशिंग मशीन नहीं'
Kajol On Marriage With Expiry Date: एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना का पॉपुलर टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में है। इस बार शो में मेहमान बनकर पहुंचे विक्की कौशल और कृति सेनन के सामने, काजोल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को चौंका दिया है।
अजय देवगन संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहीं काजोल ने कहा कि उनका मानना है कि शादियों की भी एक ‘एक्सपायरी डेट’ होनी चाहिए और इसमें लाइसेंस की तरह रिन्यूअल का विकल्प भी होना चाहिए। काजोल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ समय पहले इसी शो में ट्विंकल खन्ना ने कहा था कि पार्टनर का शारीरिक रूप से धोखा देना, भावनात्मक रूप से चीट करने की तुलना में ‘कम दर्दनाक’ होता है।
शो के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट के दौरान, ट्विंकल ने सवाल उठाया, “क्या शादी की एक एक्सपायरी डेट और इसमें रिन्यूअल का ऑप्शन होना चाहिए?” इस सवाल पर विक्की कौशल, कृति सेनन और ट्विंकल खन्ना तीनों ने असहमति जताई और रेड जोन में खड़े हो गए। हालांकि, काजोल ने इस विचार का जोरदार समर्थन किया और वह ग्रीन जोन में चली गईं।
ये भी पढ़ें- ‘वीरू से मिलने पहुंचे जय’, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन
ट्विंकल खन्ना ने काजोल के इस विचार पर चुटकी लेते हुए कहा, “नहीं, यह शादी है, कोई वॉशिंग मशीन नहीं।” इस पर काजोल ने तर्क दिया, “मुझे बिल्कुल ऐसा लगता है। क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करेंगे? रिन्यूअल का विकल्प सही होगा और अगर कोई एक्सपायरी डेट है, तो किसी को भी ऐसे रिश्ते में ज्यादा दिन तक परेशान नहीं होना पड़ेगा।”
सेगमेंट में अगला सवाल “क्या पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है?” पूछा गया। इस बार ट्विंकल और विक्की सहमत दिखे और ग्रीन जोन में चले गए, जबकि काजोल इससे असहमत रहीं। काजोल ने समझाया कि ज्यादा पैसा एक रुकावट बन सकता है और यह आपको खुशी की असली समझ से दूर कर देता है। हालांकि, कृति सेनन ने भी बाद में स्वीकार किया कि पैसा कुछ हद तक खुशी खरीद सकता है।
टॉक शो के दौरान एक और मजेदार खुलासा हुआ जब ट्विंकल ने पूछा, “सबसे अच्छे दोस्तों को एक-दूसरे के एक्स के साथ डेट नहीं करना चाहिए?” ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में काजोल को गले लगाया और खुलासा किया, “हमारा एक Ex कॉमन है, लेकिन हम इसके बारे में कह नहीं सकते।” इसके बाद काजोल हंसते हुए ट्विंकल को ‘चुप’ रहने को कहती हैं, जिससे यह राज और भी दिलचस्प हो जाता है।






