मेडिकल ड्रीम्स का पहला एपिसोड रिलीज
मुंबई: द वायरल फीवर हमेशा से ही दर्शकों को दिल छू लेने वाली और रिलेटेबल कहानियां देता आया है। इस बार वह मेडिकल एस्पिरेंट्स की दुनिया में लेकर आया है ‘मेडिकल ड्रीम्स’, जो गर्लियापा के बैनर तले रिलीज़ हुई है। शो के पहले एपिसोड में मशहूर अभिनेता शरमन जोशी नज़र आ रहे हैं। यह सीरीज उन छात्रों की कहानी बयां करती है जो NEET में सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कहानी श्री की है, जो कोटा आती है, अपने सपने को हकीकत बनाने के लिए। इस सफर में उसकी मुलाकात होती है ध्वनि और समर्थ से जो उसी मंज़िल की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन जब सफलता की संभावना सिर्फ 53 फीसदी हो, तो क्या सिर्फ हिम्मत ही काफी है? इन छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं सुब्रत सिन्हा, जो एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में बायोलॉजी के प्रसिद्ध टीचर हैं। उनकी प्रेरणादायक और प्रैक्टिकल टीचिंग स्टाइल छात्रों को नई उम्मीद देती है।
ये भी पढ़ें- जब अभिषेक बच्चन को डायरेक्टर नहीं करना चाहते थे लॉन्च
‘मेडिकल ड्रीम्स’ के साथ, TVF ने एक बार फिर छात्रों की असली ज़िंदगी को स्क्रीन पर उतारने का शानदार काम किया है। यह शो सिर्फ परीक्षा की तैयारी की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, आत्म-संस्कार और सफलता की यात्रा को दिखाता है। यह एक कमिंग-ऑफ-एज कहानी है, जो बताती है कि कैसे ये छात्र अपने हालातों से समझौता करने के बजाय मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करते हैं।
इसके अलावा, TVF ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के इवेंट में तीन और बड़े शोज़ की घोषणा कर दी है कि हाफ सीए सीजन 2, Who’s Your Gynac? सीजन 2, और Sixer सीजन 2। TVF की यह नई पेशकश ‘मेडिकल ड्रीम्स’ यकीनन युवा दर्शकों को खूब पसंद आएगी और एक बार फिर साबित करेगी कि TVF क्यों दर्शकों की नब्ज को सबसे बेहतर तरीके से समझता है।