टॉम क्रूज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हॉलीवुड के मशहूर एक्शन स्टार टॉम क्रूज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी सच्चे एक्शन हीरो हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ जून में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। हालांकि, इन सबके बीच एक्टर का हैरतअंगेज स्टंट भी जबरदस्त चर्चा में है।
दरअसल, इस फिल्म में टॉम क्रूज ने ऐसा स्टंट किया है, जिसे जानकर फैंस के होश उड़ गए हैं। अभिनेता ने हेलीकॉप्टर से 16 बार छलांग लगाई और वो भी जलते हुए पैराशूट के साथ। इस खतरनाक सीन को शूट करने के लिए उन्होंने एविएशन फ्यूल में भीगे हुए पैराशूट के साथ स्काईडाइविंग की और हर बार जले हुए हिस्से को हवा में ही काटते हुए खुद को सुरक्षित किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ टॉम क्रूज का नाम
टॉम क्रूज का यह जोखिम भरा और दिल दहला देने वाला स्टंट उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलाने में भी कामयाब रहा। 4 जून को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें इस हैरतअंगेज उपलब्धि के लिए आधिकारिक रूप से मान्यता दी। गिनीज बुक के चीफ एडिटर क्रेग ग्लेनडे ने इस पर कहा, “टॉम सिर्फ एक्शन सीन्स एक्टिंग में नहीं करते, बल्कि वो असल जिंदगी में भी एक एक्शन हीरो हैं। उनकी निडरता और जुनून उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं।”
ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने बहन शीतल की सगाई में लगाया ठुमका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फिल्म में टॉम क्रूज का किरदार एथन हंट दक्षिण अफ्रीका की ड्रेकेन्सबर्ग पर्वतमाला के ऊपर 1940 के दशक के एक बाइप्लेन से एक ‘एआई यूनिट’ को रोकने की कोशिश करता है। इस मिशन में उनका सामना होता है गैब्रियल (एसाई मोरालेस) नाम के विलेन से, और इस लड़ाई में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन का अनुभव मिलता है।
टॉम क्रूज का फिल्म करियर
टॉम क्रूज ने 1983 में ‘रिस्की बिजनेस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। हर फिल्म के साथ वह खुद को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। ‘द फाइनल रेकनिंग’ में उनका ये स्टंट उनके करियर की नई ऊंचाई साबित हुआ है, जो उनके फैंस के लिए न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि बेहद प्रेरणादायक भी है।