शिवांगी जोशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर वह इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही हैं। एक ओर जहां वह जल्द ही फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन शीतल जोशी की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं।
हाल ही में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन शो के प्रोमो से ज्यादा जो ध्यान खींच रही है वो शिवांगी का वायरल डांस वीडियो है। जिसमें एक्ट्रेस अपनी बहन शीतल की सगाई में दिल खोलकर मस्ती करती नजर आ रही हैं।
Shivi what a dancer ur 🤯💗#ShivangiJoshi #Shivangians #Sheetaljoshi pic.twitter.com/10QOiaa7EM — Tigeyyy🍷💋 (@tigeyyy234) June 5, 2025
शिवांगी ने बहन की सगाई में किया जमकर डांस
इस खास मौके पर शिवांगी ने ट्रेडिशनल अवतार में चार चांद लगा दिए। वीडियो में वो फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के गाने पर देसी ठुमके लगाते नजर आईं। फैंस को उनका अंदाज इतना पसंद आया कि कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि ये वीडियो शो के प्रोमो से भी ज्यादा एंटरटेनिंग है।
शिवांगी ने सगाई के फंक्शन में एक खूबसूरत डिजाइनर लहंगा पहना था, जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा था। वहीं, उनकी बहन शीतल जोशी ने भी इस स्पेशल डे पर स्टाइलिश एंट्री ली। शीतल ने गाउन पहन रखा था और अपनी सगाई में किसी स्टार से कम नहीं लग रही थीं।
ये भी पढ़ें-‘बस कोई ऐसा व्यक्ति…’, अनन्या पांडे की ‘रेड फ्लैग’ बातों पर अब आदित्य रॉय कपूर ने खुलकर की बात
शिवांगी और उनके परिवार ने इस पूरे फंक्शन को खास बना दिया। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी थी कि उनकी बहन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी जोशी अपने सीरियल ‘बरसातें’ के को-स्टार कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और सोशल मीडिया पर भी इनका लवी-डवी अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है।