Tiger Shroff Played Cricket Without Clothes People Trolled Him
‘मोगली क्रिकेट खेल रहा है…’ टाइगर श्रॉफ ने खेला बिना कपड़ो में Cricket, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अंडवियर पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और अब इस को वीडियो को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड के फिटनेस आइकन टाइगर श्रॉफ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर वह अपनी बॉडी को लेकर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार तारीफ से ज्यादा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
अभिनेता अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियोज और फिजीक फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, वो उनके चाहने वालों को बिल्कुल रास नहीं आया।
अंडरवियर में टाइगर श्रॉफ ने खेला क्रिकेट
दरअसल, टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो केवल ब्लैक अंडरवियर पहने हुए क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद हैं। टाइगर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कोई तकनीक नहीं, पर बहुत जान है।” इस कैजुअल और मस्ती भरे वीडियो में टाइगर का अंदाज भले ही अलग हो, लेकिन नेटिजन्स की नजरें उनके पहनावे पर टिक गईं।
यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक
जहां कुछ फैंस ने टाइगर की एनर्जी और बॉडी की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाया। एक यूजर ने कमेंट किया, “अरे सर, चड्डी में कौन क्रिकेट खेलता है?” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “भाई ने जो एकमात्र कपड़ा पहना है, उसमें हमारे पांच कपड़े बन जाएंगे।” किसी ने इसे “चड्डी प्रीमियर लीग” का नाम दे दिया तो किसी ने सवाल पूछ डाला, “कपड़ों से एलर्जी है क्या?”
एक और यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, “मोगली क्रिकेट खेल रहा है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है—कुछ लोग इसे ह्यूमर और कॉन्फिडेंस का मामला मान रहे हैं, जबकि कई इसे अटेंशन पाने की कोशिश कह रहे हैं।
बागी 4 में जल्द दिखेंगे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे। अब वो जल्द ही ‘बागी 4’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनके अलावा सोनम बाजवा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे और यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर में दस्तक देगी।
Tiger shroff played cricket without clothes people trolled him