राजीव सेन, सुष्मिता सेन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और मॉडल-एक्टर राजीव सेन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में हैं। वजह है उन पर लगने वाले ये आरोप कि वो अपनी बहन सुष्मिता सेन की कमाई पर ऐश कर रहे हैं। बीते कुछ समय से राजीव सेन को इस मुद्दे पर ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने इन तमाम अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
दरअसल, राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और उन्होंने कहा कि वो अपनी मेहनत की कमाई पर जीवन जीते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक 10 फिल्मों में काम किया है और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिंग के अलावा उनका इन्वेस्टमेंट और अन्य कई साइड बिजनेस हैं, जिससे वे एक अच्छी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं।
राजीव सेन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
राजीव का कहना है कि कुछ लोग बिना सच्चाई जाने किसी को भी जज करने लगते हैं और अफवाहें फैलाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मैं अपनी मां, पिता या बहन के पैसों पर ऐश भी कर रहा हूं, तो लोगों को इससे क्या परेशानी होनी चाहिए?” राजीव ने अपनी बात को बड़ी बेबाकी से रखते हुए कहा कि वो अपने जीवन से खुश हैं और उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- दीदी सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में झगड़ते दिखे खुशी कपूर और रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड वेदांग रैना! वायरल हुआ Inside Video
सिर्फ इतना ही नहीं, राजीव ने ट्रोलर्स को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग किसी की भी निजी जिंदगी पर सवाल उठाने लगते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे सलमान खान या शाहरुख खान बनने की जरूरत नहीं है। मेरे अपने काम और मेहनत ही मेरी पहचान हैं। जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, वो मुझे मेरी सच्चाई के लिए जानते हैं।”
सुष्मिता सेन की कामयाबी पर भाई ने किया गर्व
राजीव सेन ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वो अपनी बहन सुष्मिता सेन की कामयाबी पर गर्व करते हैं और उनके रिश्ते में पैसों की कोई अहमियत नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परिवार में सपोर्ट मायने रखता है, ना कि कमाई का गणित।