द राजा साब के टीजर लीक पर निर्माताओं का सख्त रुख
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर उत्साह चरम पर है। लेकिन टीजर के आधिकारिक रिलीज से पहले ही कुछ फुटेज के सोशल मीडिया पर लीक हो जाने से निर्माता परेशान हैं। इस अनधिकृत लीक को लेकर फिल्म की टीम ने सख्त चेतावनी जारी की है। प्रभास की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म मारुति द्वारा निर्देशित है और इसका टीजर 16 जून 2025 को रिलीज होने वाला है।
प्रभास की फिल्म के टीजर के कुछ क्लिप्स पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। इसे देखते हुए, फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सख्त पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अगर द राजा साब से जुड़ी कोई भी लीक हुई सामग्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अकाउंट सस्पेंड कर दिए जाएंगे।
टीम ने सभी प्रशंसकों से सहयोग की अपील करते हुए आगे लिखा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस अनुभव की गरिमा बनाए रखने में हमारा साथ दें। जिम्मेदारी से जश्न मनाएं और किसी भी प्रकार की अनधिकृत सामग्री को साझा करने से बचें। पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म एक दिलचस्प हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और योगी बाबू जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार थमन एस ने तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन-हास्य कवि एहसान कुरैशी पहुंचे नवभारत, नागपुर से जुड़ी यादों को किया शेयर
प्रभास की पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म से भी बड़े पैमाने पर बॉक्स ऑफिस सफलता की उम्मीद की जा रही है। खासतौर पर ‘हॉरर और कॉमेडी’ का यह मिक्स फॉर्मेट दर्शकों को खूब भा सकता है। निर्माताओं की यह सख्ती बताती है कि वे किसी भी तरह से दर्शकों के सिनेमाई अनुभव के साथ समझौता नहीं करना चाहते। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही जबरदस्त चर्चा है।