
द राजा साब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Raja Saab Director Maruthi Reaction: प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर रिलीज से पहले जबरदस्त बज बना हुआ था। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के साथ ही सारा उत्साह ठंडा पड़ गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर ट्रोलिंग भी हुई। अब फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने खराब रिव्यू और फ्लॉप टैग पर अपना दर्द बयां किया है।
मारुति ने कहा कि जब किसी क्रिएटर की सालों की मेहनत सोशल मीडिया पर मजाक बन जाती है, तो यह बेहद तकलीफदेह होता है। उन्होंने बताया कि दर्शक जिस फिल्म को तीन घंटे देखते हैं, उसके पीछे कम से कम तीन साल की मेहनत छुपी होती है। मारुति के मुताबिक, “जब किसी काम को इतनी आसानी से खारिज कर दिया जाता है और उसका मजाक उड़ाया जाता है, तो दिल बहुत दुखता है। कई बार क्रिएटर्स अपने दर्द को बाहर दिखाने के बजाय चुप रहना ही बेहतर समझते हैं।”
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मारुति ने ‘द राजा साब’ को डिफेंड करते हुए कहा कि दर्शकों ने फिल्म को त्योहारों के माहौल में देखा। ऐसे में वे हल्के-फुल्के मनोरंजन की उम्मीद लेकर थिएटर पहुंचे थे। यही वजह हो सकती है कि वे फिल्म की कहानी और नैरेटिव से गहराई से जुड़ नहीं पाए।
उन्होंने आगे कहा कि जिंदगी में हर चीज का संतुलन होता है। जो लोग दूसरों का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें भी कभी न कभी अपनी जिंदगी में मुश्किलों और कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ता है। मारुति ने साफ किया कि यह कोई धमकी या श्राप नहीं है, बल्कि जिंदगी का एक स्वाभाविक चक्र है, जिसमें इंसान को अपने कर्मों का फल मिलता है।
ये भी पढ़ें- थिएटर में फ्लॉप, OTT पर सुपरहिट, 15 दिन में लाखों बार देखी गई ये हॉरर-कॉमेडी बनी नंबर-1 ट्रेंडिंग फिल्म
‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म से बड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। निगेटिव रिव्यू और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
फिलहाल, ‘द राजा साब’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मारुति का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और कई लोग उनकी ईमानदारी की सराहना भी कर रहे हैं।






