
मौलाना साजिद रशीदी और द केरल स्टोरी 2 कास्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
The Kerala Story 2 Controversy: फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ का टीजर रिलीज होते ही एक बार फिर सियासी और धार्मिक बहस तेज हो गई है। जबरन धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे को दिखाने का दावा करने वाली इस फिल्म को लेकर जहां एक वर्ग इसे सच्चाई से रूबरू कराने वाली फिल्म बता रहा है, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे एक खास समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला प्रोपेगेंडा करार दे रहे हैं।
अब इस विवाद में मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी भी खुलकर सामने आ गए हैं। मौलाना साजिद रशीदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘द केरल स्टोरी 2’ अभिव्यक्ति की आजादी नहीं, बल्कि नफरत फैलाने का एक सोचा-समझा एजेंडा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के टीजर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को टारगेट कर जबरन धर्मांतरण कराते हैं।
मौलाना ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो, केरल पुलिस और खुफिया एजेंसियां पहले ही इस तरह के दावों को भ्रामक बता चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सच्चाई नहीं दिखाती, बल्कि झूठ और डर फैलाने का काम करती है। यह राजनीति से प्रेरित है और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। देश कानून से चलता है, नफरत फैलाने वालों से नहीं।
मौलाना साजिद रशीदी ने यह भी साफ कहा कि मुसलमान इस देश के वफादार नागरिक हैं और ऐसी फिल्मों के जरिए पूरे समुदाय को कटघरे में खड़ा करना बेहद गलत है। मौलाना ने मांग की कि ऐसी फिल्मों को रिलीज करने से पहले सरकार और सेंसर बोर्ड को गंभीरता से विचार करना चाहिए, ताकि समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने से रोका जा सके। उनके मुताबिक, इस तरह की फिल्में दो समुदायों के बीच अविश्वास और तनाव बढ़ाने का काम करती हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार को पसंद आई रानी मुखर्जी की मर्दानी 3, फैंस से की खास अपील
वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी ‘द केरल स्टोरी 2’ को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक तरफ जहां कई यूजर्स फिल्म के विरोध में #BoycottKeralaStory2 जैसे ट्रेंड चला रहे हैं, वहीं संत समाज और कुछ राजनीतिक संगठनों का कहना है कि फिल्म तथ्यों पर आधारित है और इसे सच सामने लाने की कोशिश बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस बार फिल्म में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। लीड रोल में उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया नजर आ रही हैं, जो उन महिलाओं का किरदार निभा रही हैं, जिनके साथ कथित तौर पर जबरन धर्मांतरण हुआ। टीजर रिलीज के साथ ही साफ हो गया है कि ‘द केरल स्टोरी 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़ा सामाजिक-राजनीतिक विवाद बन चुकी है।






