पंचायत 5 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Panchayat Season 5 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस सीरीज के अब तक चार सफल सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन ने फैंस को हंसी, भावनाओं और गांव की राजनीति से भरपूर अनुभव दिया है। मंजू देवी, सचिव जी (जितेंद्र कुमार), प्रधान जी और प्रहलाद चा जैसे किरदारों ने फुलेरा गांव की कहानी को जीवंत बना दिया है। अब दर्शक बेसब्री से ‘पंचायत सीजन 5’ का इंतजार कर रहे हैं।
चौथे सीजन में जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग देखने को मिली और प्रधान जी बनराकस से हार गए, वहीं पांचवें सीजन में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पंचायत 5 में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा प्रहलाद चा का विधायक चुनाव जीतना या हारना भी कहानी का अहम हिस्सा बनेगा।
फिलहाल पांचवें सीजन की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 5 की शूटिंग नवंबर या दिसंबर 2025 से शुरू हो सकती है। अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो दिसंबर तक इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा।
शुरुआत में माना जा रहा था कि पंचायत सीजन 5 अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज हो सकता है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह संभव नहीं है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मेकर्स इसे जून या जुलाई 2026 तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
पंचायत 5 में वही दमदार कलाकार नजर आएंगे जिन्होंने फैंस का दिल जीता है। जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (प्रहलाद चा) के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा गांव के बाकी किरदार भी अपनी झलक दिखाएंगे और कहानी को आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान का बड़ा फैसला, करियर से पहले परिवार और सीखने को देंगे अहमियत
पंचायत सिर्फ एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज नहीं है, बल्कि यह भारतीय गांवों की असली तस्वीर पेश करती है। चौथे सीजन में दिखाए गए चुनावी ड्रामे और भावनात्मक पलों ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में पांचवें सीजन से उम्मीदें दोगुनी हो चुकी हैं। फिलहाल पंचायत के फैन हैं, तो तैयार रहिए, क्योंकि पंचायत 5 रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी के साथ गांव की राजनीति में नया तड़का लगाने के लिए एक बार फिर आ रही है।