विजय थलपति का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, जन नायगन है आखिरी फिल्म का नाम
मुंबई: साउथ सिनेमा के एक्टर विजय थलपति को तमिल इंडस्ट्री का सुपरस्टार माना जाता है। उनकी आखिरी फिल्म का नाम ‘जन नायगन’ रखा गया है। 26 जनवरी 2025 को फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। तस्वीर में आप देख सकते हैं विजय थलपति जनता की भीड़ के बीच सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक जींस, डार्क ग्रे कलर का डेनिम (शर्ट) पहना हुआ है और पीछे बहुत ज्यादा संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका यह लोग जारी हुआ। फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है। और वह खुशी से झूमते हुए नजर आए हैं।
विजय थलपति की आखिरी फिल्म को थलपति 69, विजय 69, तरह-तरह का नाम दिया गया था, लेकिन अब फिल्म का नाम घोषित कर दिया गया है। फिल्म का नाम जन नायगन रखा गया है। इस फिल्म में वह आखरी बार साउथ इंडस्ट्री की तरफ से सिनेमाघरों में नजर आएंगे। विजय थलपति की सफलता उनके व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन दोनों में साफ झलकती है। उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में काम किया और औसतन उनकी सभी फिल्में हिट साबित हुई। इससे पता चलता है कि साउथ इंडस्ट्री में उनका रुतबा कैसा है।
ये भी पढ़ें- बीमा कंपनी लिए सैफ अली खान का क्लेम बनेगा हलक की हड्डी! AMC ने IRDAI से पूछा सवाल
विजय थलपति अब फिल्म छोड़कर राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं और उनकी आखिरी फिल्म इस बात का इशारा है कि उन्हें जनता का प्यार किस तरह से मिल रहा है। सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि पोस्टर जारी होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने लिखा है उनकी इस फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित होगी क्योंकि एक्टर ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। विजय थलपति की अगर बात करें तो जन नायगन उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित होने वाली है। फर्स्ट लुक की घोषणा केवीएन प्रोडक्शंस की तरफ से की गई है। फिल्म के रिलीजिंग डेट का ऐलान अभी भी नहीं किया गया है मतलब दर्शकों को इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।