
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
IMA Medical Association: छत्रपति संभाजीनगर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संतोष कुलकर्णी ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर इकाई के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि महज 9 महीनों में शाखा ने न केवल संगठनात्मक स्तर पर बल्कि समाजाभिमुख, स्वास्थ्य कार्यक्रमों व डॉक्टरों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की है।
अपने अनुठे कार्य के चलते यह इकाई राज्य स्तर पर संगठन, अनुशासन और डॉक्टरों की एकता का आदर्श मॉडल बन चुकी है। छत्रपति संभाजीनगर शाखा की ओर से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह अनुशासित व गौरवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, तब वे विचार रख रहे थे।
डॉ. अनुपम टाकलकर ने कहा कि संगठन केवल पदी का ढांचा नहीं, चल्कि मूल्यों, जिम्मेदारी व समाज सेवा में असम्णी है। आईएमए ने गत दिनों डॉक्टरों के लिए ठोस कदम उठाकर प्रभावी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया, डॉ. कुलकर्णी ने राज्याध्यक्ष पद संभालने के बाद संगठन में अनुशासन, संरचना कार्यकुशलता के आधार पर बुनियादी बदलाव किए है।
डॉक्टरों की समस्याओं, संगठनात्मक मजबूती समाज सेवा के संतुलन के जरिए आईएमए को स्पष्ट व व दिशा व मजबूत कार्य संस्कृति प्रदान की है। डॉ. योगेश लक्कास ने कहा कि शाखा ने युवा डॉक्टरों को संगठन से जोड़ा व नेतृत्व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की, डॉ. यशवंत गाडे ने कहा कि शिक्षा कार्यक्रमों व राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के जरिए की पहचान चिकित्सा क्षेत्र में मजबूती से स्थाधित हुई है। डॉ. शिवाजी पोले ने कहा कि संगठनात्मक अनुशासन, कार्य व संयुक्त नेतृत्व के कारण बड़े कार्यक्रम सफल हो रहे है। शाखा
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति पर आधारित सांगीतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए, जिसमें डॉ श्रद्धा परितकर, डॉ. अपर्णा देशमुख, डॉ. सतीश रोपलेकर, डॉ. कांचन रोपलेकर, डॉ. अबोली देशपांडे व अन्य डॉक्टरों ने गीत पेश कर वाहवाही लूटी, समाजाभिमुख कार्यक्रमों जैसे ‘आओ गांव चले’, ‘आईएमए कनेक्ट’ व ‘आईएमए साथी’ में सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों का विशेष सम्मान भी किया गया।
यह भी पढ़ें:-संतोष देशमुख हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, वाल्मीक कराड़ को राहत नहीं
इस अवसर पर डॉ. संतोष राजलकर, डॉ. उज्ज्वला दहिफाले, डॉ. दत्त कदम, डॉ. केदार साने, हॉ। देवदत्त पलणीटकर, डॉ विकास देशमुख, डॉ अंजलि गाड़े, डॉ. आसावरी टाकलकर, डॉ. सोनाली सावजी, डॉ. प्रतिमा भाले, डॉ, संभाजी चितले, डॉ. प्रफुल्ल जटाले, डॉ. प्रशांत दरक, डॉ. गीतेश दलवी मौजूद थे। संचालन डॉ. अर्चना भांडेकर व डॉ सोनाली ने किया।






