
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Thalapathy Vijay Jana Nayagan Film Advance Booking Records: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित और आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ (जन नेता) 9 जनवरी को पोंगल के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को विजय के फुल-टाइम राजनीति में कदम रखने से पहले उनके अंतिम अभिनय प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका असर इसकी एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आ रहा है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘जन नायगन’ ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल प्री-सेल्स में करीब 35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। भारत में फिल्म ने लगभग 7 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है, जिसमें अकेले कर्नाटक से 4 करोड़ रुपये का योगदान बताया जा रहा है।
वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म का दबदबा और भी ज्यादा है। विदेशों में एडवांस टिकट बिक्री 25 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये आंकड़े विजय की ग्लोबल फैन फॉलोइंग और ओवरसीज मार्केट में साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि तमिलनाडु में अभी पूरी तरह एडवांस बुकिंग शुरू भी नहीं हुई है, इसके बावजूद सीमित शोज से फिल्म करीब 1 करोड़ रुपये कमा चुकी है। विजय का होम स्टेट होने के चलते उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे और थिएटर्स में बुकिंग खुलेगी, वहां से रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन देखने को मिलेगा।
‘जन नायगन’ की इंटरनेशनल डिमांड का सबसे बड़ा उदाहरण मलेशिया बना है। एक ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान सिर्फ दो घंटे में 50,000 टिकट बिक गए, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है। वहीं UK में भी 50,000 से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जो फिल्म की जबरदस्त विदेशी अपील को साबित करता है।
ये भी पढ़ें- बैटल ऑफ गलवान के बाद सलमान खान की अगली फिल्म ‘द फैमिली मैन’ मेकर्स के साथ?
फिल्म में विजय के साथ ममिथा बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सभी की निगाहें 9 जनवरी पर टिकी हैं, जब विजय की ये आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।






