
धर्मेंद्र और बॉबी देओल (सोर्स-सोशल मीडिया)
Bobby Deol Voice Over: नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहा है, जो न सिर्फ देशभक्ति और साहस की कहानी कहती है, बल्कि एक इमोशनल पारिवारिक जुड़ाव को भी पर्दे पर उतारती है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ इन दिनों खास चर्चा में है। वजह है देओल परिवार से जुड़ा एक अनोखा और दिल छू लेने वाला पहलू, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म में दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र के युवा अवतार को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए उनके बेटे बॉबी देओल ने अपनी आवाज दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कुछ अहम सीन्स में युवा धर्मेंद्र के किरदार की डबिंग बॉबी देओल ने की है। इस फैसले से न सिर्फ किरदार में गहराई आई है, बल्कि देओल परिवार की विरासत को भी एक भावुक सम्मान मिला है।
बॉबी देओल द्वारा अपने पिता के लिए आवाज देना दर्शकों के लिए एक इमोशनल अनुभव साबित हो सकता है। पर्दे पर यह पहली बार होगा जब पिता और बेटे का यह खास जुड़ाव आवाज के जरिए देखने को मिलेगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बॉबी देओल की आवाज ने किरदार को और ज्यादा प्रामाणिक और सजीव बना दिया है।
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘इक्कीस’ को लेकर शुरुआती रिव्यू और इंडस्ट्री रिएक्शन भी सामने आ चुके हैं। क्रिटिक्स इक्कीस की कहानी, इमोशनल डेप्थ और श्रीराम राघवन के सधे हुए निर्देशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को साहस, बलिदान और मानवीय रिश्तों की गहराई को दर्शाने वाली प्रभावशाली कहानी बताया जा रहा है।
फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और यह नए साल की पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज होगी। बॉबी देओल की आवाज, धर्मेंद्र की विरासत और श्रीराम राघवन की कहानी कहने की कला इन तीनों का संगम ‘इक्कीस’ को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर रहा है। कुल मिलाकर, ‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विरासत, भावना और सम्मान की कहानी है।






