जन नायगन टीजर में थलपति विजय की दमदार एंट्री
मुंबई: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह रखते हैं और अब जब उन्होंने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है, तब उनकी आखिरी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। 22 जून को अपने 51वें जन्मदिन के खास मौके पर विजय ने फैंस को एक धमाकेदार तोहफा दिया है उनकी आखिरी फिल्म जन नायगन का टीज़र द फर्स्ट रोर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर की शुरुआत विजय की दमदार आवाज से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए उठता है। इस डायलॉग के साथ ही विजय की पुलिस यूनिफॉर्म में एंट्री होती है और उनके एक्शन से भरपूर अंदाज ने दर्शकों को झकझोर दिया है। साथ ही रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर भी बेहद इम्प्रेसिव है, जिसमें थलपति एक भारी कुर्सी पर बैठकर हाथ में तलवार पकड़े नजर आ रहे हैं।
जन नायगन का निर्देशन एच. विनोथ कर रहे हैं और फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियमणि, ममता बैजू और नारायण जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस पॉवरफुल कास्ट की वजह से फिल्म पहले से ही बहुचर्चित हो चुकी है।
ये फिल्म विजय के करियर का आखिरी प्रोजेक्ट है, जिसके बाद वे पूरी तरह से राजनीति में कदम रखेंगे। विजय के चाहने वालों के लिए यह फिल्म न सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव है, बल्कि एक इमोशनल फेयरवेल भी है। फिलहाल टीजर की एक झलक ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस बेसब्री से फुल टीज़र और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।