तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Update: पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। गोकुलधाम सोसायटी की कहानियां, वहां के परिवार और उनकी आपसी नोकझोंक दर्शकों को खूब भाती है। अब शो में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 17 सालों से गोकुलधाम में वही गिने-चुने परिवार नजर आ रहे थे, लेकिन अब पहली बार एक नए परिवार की एंट्री हो रही है। इस नए ट्रैक को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।
दरअसल, शो के मेकर असित कुमार मोदी ने हाल ही में इस नए परिवार से दर्शकों को रूबरू कराया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इनका इंट्रोडक्शन दिया और गोकुलधाम की नई कहानी की झलक दिखाई। यह एक राजस्थानी परिवार है, जिसमें चार लोग शामिल हैं पति, पत्नी और उनके दो बच्चे।
सबसे पहले असित मोदी ने इस परिवार की छोटी बच्ची बंसरी से मिलवाया। बंसरी स्मार्ट, समझदार और बेहद नटखट है। उसकी मासूमियत और चंचलता गोकुलधाम में नई रंगत भर देगी। इसके बाद उन्होंने बेटे वीर को इंट्रोड्यूस किया, जो काफी क्यूट और प्यारा बच्चा है।
View this post on Instagram
A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)
ये भी पढ़ें- कोठारी परिवार के वारिस के लिए शाह निवास में छिड़ेगी बहस, वसुंधरा की ईंट से ईंट बजाएगी अनुपमा
परिवार के मुखिया हैं रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला। रत्न सिंह पेशे से व्यापारी हैं और उनकी अपनी साड़ियों की दुकान है। शो में उनके बिजनेस और मजेदार अंदाज को देखने का मजा दर्शकों को जल्द ही मिलेगा। वहीं उनकी पत्नी रूपवती भी कम दिलचस्प नहीं हैं। रूपवती को सेल्फी क्वीन कहा जा रहा है क्योंकि वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और हमेशा कैमरे के सामने पोज देने के लिए तैयार रहती हैं।हालांकि, इन सबके बीच दर्शकों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पहले दयाबेन को लेकर आओ, कब से पागल बना रहे हो।
असित मोदी ने पूरे परिवार के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए कहा कि यह नया परिवार गोकुलधाम की कहानियों को और रंगीन बना देगा। शो के लंबे समय से वफादार दर्शकों के लिए यह बदलाव काफी एक्साइटिंग होने वाला है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस राजस्थानी परिवार की एंट्री से गोकुलधाम सोसायटी के बाकी मेंबर्स जेठालाल, भिड़े, बबीता, तारक और पोपटलाल की जिंदगी पर क्या असर पड़ता है। क्या यह परिवार शो में नई कॉमेडी ट्विस्ट लेकर आएगा या फिर गोकुलधाम की पुरानी शांति में हलचल मचाएगा?