दिशा वकानी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस पिछले कई सालों से दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने फैंस की उम्मीदों को फिर से जगा दिया। इस वीडियो में एक महिला को दयाबेन के किरदार में शो में एंट्री करते हुए दिखाया गया है। लेकिन क्या वाकई दिशा वकानी शो में लौट आई हैं? आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की हकीकत।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला को दयाबेन के रूप में गाड़ी से उतरते हुए गोकुलधाम सोसायटी में प्रवेश करते दिखाया गया है। वीडियो के अंत में शो के निर्माता असित कुमार मोदी भी नजर आते हैं और कहते हैं कि हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द ही शो में दिखाई देंगी। इससे उत्साहित होकर कई फैंस ने इस वीडियो को सच मान लिया और दिशा वकानी की वापसी की बधाइयां भी दे।
हालांकि, जांच करने पर पता चलता है कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से एडिट और क्रिएट किया गया है। इस वीडियो में दिख रही महिला दिशा वकानी नहीं हैं, और न ही शो की टीम या मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि दिशा वकानी वाकई वापसी कर रही हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी तक TMKOC की प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में यह साफ है कि यह वीडियो सिर्फ एक फैन-मेड कंटेंट है जिसे एडवांस टेक्नोलॉजी के सहारे तैयार किया गया है। इससे पहले एक इंटरव्यू में जब निर्माता असित मोदी से दिशा वकानी की वापसी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनका शो में आना मुश्किल है। लेकिन मैं अब भी पॉजिटिव हूं और मुझे लगता है भगवान कोई चमत्कार करेंगे। यह बयान दर्शकों को यह संकेत देता है कि दिशा वकानी की वापसी अभी केवल उम्मीद पर टिकी हुई है, कोई ठोस योजना नहीं है।