अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Latest Update: टीवी का सबसे चर्चित शो अनुपमा लगातार दर्शकों के लिए नए-नए ड्रामे लेकर आ रहा है। यही वजह है कि सीरियल हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो का ताजा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हल्दी सेरिमनी के बीच एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का पूरा परिवार अंश और प्रार्थना की हल्दी की रस्म धूमधाम से मना रहा होगा। हर कोई जश्न और खुशियों में डूबा होगा, तभी अचानक ख्याति और वसुंधरा वहां पहुंच जाएंगी। अनुपमा शुरुआत में उनका स्वागत करती है और शुक्रिया कहती है, लेकिन वसुंधरा तुरंत माहौल बदल देती है। वह साफ कहती है कि उनका यहां आने का मकसद खुशियों में शामिल होना नहीं, बल्कि जिम्मेदारियां कम करना है।
इसके बाद वसुंधरा सभी के सामने प्रार्थना को एक पैकेट थमाती है। जब लीला उससे पूछती है तो वह बताती है कि ये एक लीगल नोटिस है। नोटिस के मुताबिक, बच्चे के जन्म के बाद प्रार्थना को अपना बच्चा कोठारी परिवार को सौंपना होगा। इस खुलासे से प्रार्थना और अंश हैरान रह जाते हैं और पूरा परिवार दंग रह जाता है।
आगे की कहानी में देखने को मिलेगा कि बच्चे को लेकर अनुपमा और वसुंधरा में तीखी बहस छिड़ जाएगी। अनुपमा गुस्से में कहेगी कि “आपको क्या लगता है, हम अपनी पांचवी पीढ़ी को यूं ही आपको सौंप देंगे? ये कागज मां की ममता से बड़ा नहीं हो सकता।” वहीं मोटी बा कहेंगी कि यह बच्चा उन्हें देना ही पड़ेगा। अनुपमा कड़ा जवाब देती है कि अगर वसुंधरा ने अपनी जिद जारी रखी तो वह उसकी चाल को नाकाम कर देगी।
ये भी पढ़ें- सिंगिंग के बाजीगर निकले मनीष पॉल, अहान पांडे के ‘सैयारा’ टाइटल ट्रैक गाकर जीता फैंस का दिल
दूसरी तरफ, शो में एक और ड्रामा माही के जरिए देखने को मिलेगा। माही सुहागनों की तरह सजती है, जिससे ख्याति आगबबूला हो जाती है। गुस्से में ख्याति उसकी चूड़ियां और सिंदूर तक निकालने लगती है। अनुपमा बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन ख्याति धक्का देकर कहती है कि अनुपमा उसकी बहू को मोहरा बनाकर उसे चोट पहुंचाना चाहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वसुंधरा की इस चाल का जवाब अनुपमा कैसे देती है और क्या प्रार्थना व अंश अपने बच्चे को बचा पाएंगे।