सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी के तले बनी सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने दूसरे दिन कमाई में छलांग मारी है। एक और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म क्रेजी और दूसरी ओर ऐतिहासिक फिल्म छावा दोनों के बीच कॉमेडी ड्रामा सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने बच-बचाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धीमी शुरुआत की, लेकिन शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
दरअसल, यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। हालांकि, फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन अन्य फिल्मों की तरह सुपरब्वॉय ऑफ मालेगांव को भी वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 15 लाख रुपये की ज्यादा कमाई की है।
‘सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव’ की कमाई
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रीमा कागती की फिल्म ने शनिवार को कुल 65 लाख रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से टोटल कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखना होगा कि फिल्म का बिजनेस रविवार को बढ़ता है या नहीं।
आपको बता दें, यह फिल्म छोटे शहर के कलाकारों के बड़े ख्वाब की कहानी दिखाती है यह सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव डॉक्युमेंट्री सुपरमेन ऑफ मालेगांव पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे फिल्ममेकर की है, जो अपने शहर मालेगांव में अपने तीन दोस्तों के साथ एक फिल्म बनाता है। फिल्म की सफलता के बाद ग्लैमर वर्ल्ड में आने के बाद क्या-क्या परीक्षाएं ली जाती हैं, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव में इसकी बारीकियां दिखाई गई हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो द व्हाइट टाइगर फेम आदर्श गौरव, छावा में कवि कलश बने विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, साकिब अय्यूब और मुस्कान जावेरी जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, अब इन कलाकारों को अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा भी मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म को IMDb ने 10 में से 8 रेटिंग भी दी है।