Ek Deewane Ki Deewaniyat Song Released Harshvardhan Rane Romancing Sonam Bajwa
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना रिलीज, सोनम बाजवा संग रोमांटिक हुए हर्षवर्धन राणे
Harshvardhan Rane romancing Sonam Bajwa: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का रोमांटिक गाना ‘मेरा हुआ’ रिलीज हो गया है। गाना सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat New Song Released: एक्टर हर्षवर्धन राणे की आने वाली फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का नया गाना मेरा हुआ शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीवानियत में माना तुझे खुदा, मोहब्बत तू मेरी, तू मेरा हुआ। उनकी इस पोस्ट को खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।
मेरा हुआ गाना अपनी मधुर धुन और गहरे बोलों की वजह से दिल जीत रहा है। इसे गायक अंकर आर. पाठक ने अपनी आवाज दी है और संगीत भी खुद उन्होंने ही कंपोज किया है। गाने के बोल सचिन उर्मतोश ने लिखे हैं, जो फिल्म की कहानी और भावनाओं को और मजबूती देते हैं। फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। कहानी खुद मिलाप जावेरी और लेखक मुश्ताक शेख ने मिलकर लिखी है। फिल्म को अंशुल गर्ग के प्रोडक्शन हाउस देसी म्यूजिक फैक्टरी के बैनर तले बनाया जा रहा है, जबकि राघव शर्मा सह-निर्माता हैं।
फिल्म का टीजर और पहले रिलीज हुए गाने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं। इसमें प्यार, नफरत और टूटे दिल की भावनाओं का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। पहले फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट 21 अक्टूबर तय की गई है।
फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के अलावा हर्षवर्धन राणे की एक और फिल्म सिला भी चर्चा में है। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस सादिया खातीब के साथ दिखाई देंगे। सिला की शूटिंग फिलहाल जारी है और इसे लेकर भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘मेरा हुआ’ गाने को गायक अंकर आर. पाठक ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। खास बात यह है कि अंकर ने इस गाने का संगीत भी खुद ही कंपोज किया है।
Ek deewane ki deewaniyat song released harshvardhan rane romancing sonam bajwa