
सनी देओल, धर्मेंद्र (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Dharmendra Last Ikkis Movie: दिवंगत बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म न सिर्फ एक बड़े सिनेमैटिक प्रोजेक्ट के तौर पर देखी जा रही है, बल्कि इसे धर्मेंद्र की जिंदगी और उनके योगदान को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि भी माना जा रहा है। 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर अब उनके बेटे सनी देओल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया है।
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर ‘इक्कीस’ से धर्मेंद्र का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि यह फिल्म उनके पिता के लिए एक सलाम है। उन्होंने धर्मेंद्र को “मिट्टी का बेटा” बताते हुए कहा कि यह फिल्म उस धरती के लिए उनका तोहफा है, जिससे उन्होंने जीवन भर प्यार किया। सनी ने लिखा कि यह फिल्म न सिर्फ उनके फैंस के लिए है, बल्कि पूरे परिवार के लिए धर्मेंद्र की आत्मा, हिम्मत और दिल से जुड़ी यादों का खजाना है। पोस्ट में सनी देओल का गर्व और प्यार साफ झलकता है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया था। उनके जाने के बाद ‘इक्कीस’ उनके करियर की आखिरी फिल्म बन गई, जिससे इसकी भावनात्मक अहमियत और बढ़ गई है। हाल ही में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद रहे। सलमान खान, बॉबी देओल, सनी देओल और रेखा जैसे सितारों की मौजूदगी ने इस मौके को और खास बना दिया।
प्रीमियर के दौरान रेखा ने धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने हाथ जोड़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अगस्त्य नंदा के पोस्टर को किस किया। वहीं सनी देओल भी पिता के पोस्टर के साथ पोज देते वक्त काफी भावुक नजर आए। यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद भावनात्मक रहा।
फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। पहले इसे दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 1 जनवरी कर दी गई। अब फिल्म को शुरुआती रिव्यूज भी मिलने लगे हैं, जो काफी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल रिलीज नहीं हुई शाहरुख खान की एक भी फिल्म, लेकिन साल भर बटोरते रहे सुर्खियां
स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, राहुल देव और विवान शाह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कुल मिलाकर ‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की विरासत और उनके जीवन को समर्पित एक भावुक सिनेमाई दस्तावेज बनकर सामने आ रही है।






