
दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ikkis OTT Release Date: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह वॉर बेस्ड फिल्म क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। थिएटर रिलीज के बाद यह फिल्म OTT पर भी उपलब्ध होगी, और अब इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
‘इक्कीस’ को मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर कोई दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक जाते हैं, तो वे बाद में OTT पर इसका आनंद ले सकेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के OTT राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। आमतौर पर फिल्मों का डिजिटल प्रीमियर थिएटर रिलीज के 6 से 8 हफ्तों बाद होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘इक्कीस’ फरवरी 2026 तक प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही, फिल्म की OTT डील की रकम को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
‘इक्कीस’ एक सच्ची घटना से प्रेरित वॉर फिल्म है। इसमें अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का किरदार निभाया है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें अरुण खेतरपाल की बहादुरी और बलिदान की कहानी दिखाई गई है। उन्हें उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें- ‘गोलमाल 5’ में होगी पहली बार फीमेल विलेन की धमाकेदार एंट्री, ओरिजिनल स्टार कास्ट मचाएंगे तहलका
फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मजबूत है। अगस्त्य नंदा के अपोजिट सिमर भाटिया नजर आएंगी, जो अभिनेता अक्षय कुमार की भांजी हैं। वहीं धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा एकावली खन्ना, श्री बिश्नोई, विवान शाह, सिकंदर खेर, आर्यन पुष्कर और मानसी चावला भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिलहाल देशभक्ति, जज्बे और बलिदान की कहानी के साथ ‘इक्कीस’ न सिर्फ धर्मेंद्र की यादगार विदाई फिल्म साबित हो सकती है, बल्कि अगस्त्य नंदा के करियर की भी दमदार शुरुआत मानी जा रही है।






