
सुहाना खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Suhana Khan Career Decisions: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्मों में कदम रखने के बाद सुहाना न सिर्फ अपने प्रोफेशनल चॉइसेज़ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुहाना खान ने बताया कि वह अपने करियर में नए-नए एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, लेकिन जब बात बड़े फैसलों की आती है तो आखिरी मुहर उनके माता-पिता शाहरुख खान और गौरी खान की ही होती है।
सुहाना खान ने Harper’s Bazaar India को दिए इंटरव्यू में बताया कि बीते कुछ सालों में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। अब वह अलग-अलग तरह के रोल्स और मौके आजमाने के लिए पहले से ज्यादा तैयार रहती हैं। फैसले लेने की अपनी प्रक्रिया को समझाते हुए सुहाना ने कहा कि पहले वह दिल की सुनती हैं, फिर तर्क और उसके बाद थोड़ा ओवरथिंकिंग भी शुरू हो जाती है। ऐसे में वह अपने मम्मी-पापा से सलाह लेना सबसे बेहतर मानती हैं।
सुहाना खान ने साफ कहा, “मुझे अपने मम्मी-पापा से पूछना होता है। आखिरी फैसला उन्हीं का होता है।” उन्होंने बताया कि शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ही उन्हें अलग-अलग नजरिए से गाइड करते हैं। जहां शाहरुख खान जिंदगी और करियर को गहराई, अनुभव और शायरी भरे अंदाज में समझाते हैं, वहीं गौरी खान सीधे और साफ शब्दों में अपनी बात रखती हैं। सुहाना का मानना है कि इन दोनों के विचारों के बीच संतुलन बनाकर वह सही फैसला ले पाती हैं।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब करियर का दबाव ज्यादा महसूस होता है, तो वह खुद को शांत रखने के लिए एक वक्त में सिर्फ एक दिन और एक काम पर फोकस करती हैं। यह तरीका उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के फैंस को मिलेगा जल्द बड़ा सरप्राइज! ‘रामायण’ से जुड़ा नया अपडेट आया सामने
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना खान ने साल 2023 में जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म मशहूर आर्ची कॉमिक्स का इंडियन अडैप्टेशन थी, जिसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना समेत कई नए चेहरे नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन सुहाना के काम को लेकर चर्चा खूब हुई।
अब सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट सुहाना के करियर के लिए बेहद खास साबित हो सकता है।






