सुभाष घई ने कश्मीर को बताया गौरव
Subhash Ghai News: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले मशहूर निर्देशक और निर्माता सुभाष घई हाल ही में कश्मीर के दौरे पर गए। वहां उन्होंने कश्मीर के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और घाटी की खूबसूरती को फिल्मों के जरिए दुनिया तक पहुँचाने का आह्वान किया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों के साथ उन्होंने कश्मीर को “भारत का गौरव” बताया और फिल्मकारों से यहां शूटिंग करने की अपील की।
सुभाष घई का मानना है कि कश्मीर की वादियां सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं, बल्कि भारत की शान भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री कश्मीर को पर्दे पर उतारती है, तो इससे न केवल फिल्मों की दृश्यात्मक गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि यहां के पर्यटन को भी वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि फिल्मों में दिखाए गए लोकेशन दर्शकों को आकर्षित करते हैं और कश्मीर जैसी स्वर्गीय जगह को देखकर पर्यटक यहां आने के लिए प्रेरित होंगे।
निर्देशक ने इस दौरान कश्मीर की जनता और सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग और प्रशासन पूरी तरह से सहयोगी हैं और वे चाहते हैं कि भारत और दुनिया भर के फिल्मकार घाटी में आकर शूटिंग करें। घई के अनुसार, कश्मीर की वादियां इतनी मनमोहक हैं कि इन्हें पर्दे पर उतारना फिल्मकारों के लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है।
सुभाष घई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पारिवारिक सदस्य और अभिनेत्री साची बिंद्रा को लेकर भी एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने साफ किया कि साची ने कभी फिल्मों में रोल पाने के लिए उनसे मदद नहीं मांगी। उनकी डेब्यू फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ देखने के बाद घई ने उनके अभिनय की तारीफ की और कहा कि इसे नेपोटिज्म कहना गलत होगा, क्योंकि साची ने अपने दम पर फिल्म में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक रिश्ते होने के बावजूद उन्होंने कभी फिल्मी करियर में साची का पक्षपात नहीं किया।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: अभिरा गई मसूरी, गीतांजलि ने उठाया हनीमून का मुद्दा, गुस्से से फटा अरमान
सुभाष घई का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में बड़े-बड़े हिट्स देने वाले फिल्मकारों में शामिल है। उन्होंने ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म की सफलता की कुंजी सही कास्टिंग और निर्देशक का विषय पर गहरा ज्ञान होता है।