सोनू सूद की फिल्म फतेह की टिकट पहले दिन 99 रुपए की होगी
मुंबई: सोनू सूद की फिल्म कल यानी 10 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सोनू सूद के प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि इस फिल्म का पहला दिन का शो अब वो 99 रुपए में देख सकते हैं। सोनू सूद ने खुद इस बात का ऐलान किया है और यह भी बताया है कि वह इस फिल्म की कमाई का पूरा मुनाफा दान कर देंगे। सोनू सूद की इसी दरियादिली के लिए उन्हें पहचान जाता है। कोविड महामारी के दौरान सोनू सूद भारत में जनता के मसीहा बनकर सामने आए थे। उन्होंने ऐसे ऐसे लोगों की मदद की थी जो मदद की उम्मीद हार चुके थे।
फतेह फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने किया है जबकि निर्माता भी वह खुद ही है जी स्टूडियोज के साथ मिलकर उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है। सोनू सूद ने फिल्म के पहले दिन के टिकट की कीमत 99 रुपए और फिल्म की कमाई के मुनाफे को दान करने की खबर खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से दी है। फिल्म की कहानी साइबर अपराध से जुड़ी हुई कहानी है और इसमें सोनू सूद ने जबरदस्त एक्शन भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- इमरजेंसी के बाद कंगना रनौत ने पकड़ लिया कान, राजनीति पर नहीं बनाएंगी फिल्म, जानिए क्यों
देशभर में सोनू सूद ने कोविड के दौरान जनता की जो मदद की थी लोग आज भी उसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं। लोग लंबे समय से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब जाकर उनके इंतजार की घड़ी खत्म हुई है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस भी मिला है और रिव्यू भी अच्छा मिला है, तो ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि सोनू सूद की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। सोनू सूद के चाहने वालों की संख्या की अगर बात करें तो देश भर में यह संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में उनके फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की ज्यादा उम्मीद है।