इंदिरा गांधी पर इमरजेंसी बनाकर कंगना बोलीं- कभी नहीं बनाउंगी राजनीति पर फिल्म
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस से फिल्म निर्माता-निर्देशक बनी कंगना रनौत ने अब राजनीतिक फिल्मों से दूरी बनाने का ऐलान किया है। राजनीति पर आधारित उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कंगना रनौत ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि वह अब कभी भी राजनीति पर आधारित फिल्म नहीं बनाएंगी। इमरजेंसी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी, यह फिल्म इंदिरा गांधी के शासनकाल में जारी किए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म को लेकर कई दिन तक विवाद होता रहा। फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हुई और अब आखिरकार फिल्म रिलीज होने जा रही है।
कंगना रनौत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई। इमरजेंसी बनाने के बाद अब कंगना रनौत ने राजनीतिक फिल्मों से तौबा कर ली है। कंगना ने बताया की फिल्म बनाते समय ही उनके सामने मुश्किल आना शुरू हो गई थी। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, मुश्किलों का सिलसिला भी और बढ़ता गया। ठीक रिलीज से पहले फिल्म को लेकर विवाद हो गया। सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया। फिर उसके बाद सेंसर बोर्ड ने कई सीन हटाने की बात कही और आखिरकार फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला और फिल्म 17 तारीख को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया के जंगल की आग ने उजाड़ दिया कई हॉलीवुड सेलेब्स का आशियाना, डर के भाग रहे हैं लोग
कंगना रनौत ने न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन और असम की बाढ़ ने उनकी कमर तोड़ दी थी। उन्होंने कई विदेशी कलाकारों के साथ अनुबंध किया था। जिन्हें शूटिंग ना होने पर भी पेमेंट देनी पड़ती थी। ऐसे में इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर आप निर्देशक हैं, तो निर्माता से लड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप दोनों भूमिका में हैं तो आप किस से लड़ने जाएंगे। इस फिल्म को बनाने के लिए मैं संघर्ष कर रही थी। खुद को असहाय महसूस कर रही थी। मैं निराश महसूस कर रही थी। लेकिन सवाल यह था कि मैं अपनी निराशा किसे जाकर दिखाऊं। इसीलिए अब मैंने फैसला किया है की राजनीति पर आधारित फिल्म नहीं बनाऊंगी।