
फतेह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मसीहा सोनू सूद अक्सर अपनी फिल्मों से बड़े पर्दे पर कमाल करते दिखाई देते हैं। इसी बीच उनकी इस साल की रिलीज हुई फिल्म फतेह थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शक ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
दरअसल, सोनू सूद की एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह इसी साल जनवरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, वैसे तो फिल्में थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन सोनू सूद स्टारर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने में दो महीने लग गए हैं।
कहां देख सकते हैं फिल्म
इस फिल्म के क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिला था। सोनू सूद के मुताबिक, उनकी फिल्म स्लीपर हिट हुई है, मतलब धीरे-धीरे इसका क्रेज और कलेक्शन बढ़ा था। लेकिन अगर आपने इसे थिएटर में मिस कर दिया है तो आप अब इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं। एक्शन थ्रिलर फतेह के राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। इस फिल्म को बीती शाम को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि “जब बात हमारे इंसाफ की हो, तो केवल एक नाम काफी है…फतेह।”
सोनू सूद के निर्देशन में बनी ‘फतेह’ पहली फिल्म थी
बता दें, सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने तीन हफ्ते में 30.07 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार 26.86 करोड़ रुपये था, जबकि ओवरसीज में आंकड़ा 3.21 करोड़ रुपये था। एक पोस्ट के जरिए सोनू सूद ने अपनी फिल्म को स्लीपर हिट बताया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी पर बेस्ड है जिसे खुशी नाम की एक महिला की सुरक्षा के लिए रखा गया है। उसे सुरक्षित रखने के लिए फतेह अपना पूरा जोर लगा देता है। इस बीच उसके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी आती हैं। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।






