
कनिका कपूर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Kanika Kapoor Live Concert Misbehave Video: मेघालय में आयोजित मे’गॉन्ग फेस्टिवल का माहौल उस समय विचलित हो गया, जब सिंगर कनिका कपूर के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली। 7 दिसंबर की रात कनिका ‘काला चश्मा’ गा रही थीं कि अचानक भीड़ में मौजूद एक शख्स स्टेज पर चढ़ आया। उसने कनिका के पैरों को पकड़कर उन्हें उठाने जैसी हरकत की, जिससे कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान कनिका ने जिस तरह शांति और संयम बनाए रखा, वह सोशल मीडिया पर उनके प्रोफेशनलिज़्म की मिसाल बना हुआ है। उन्होंने तुरंत खुद को उस फैन से अलग किया और बिना परफॉर्मेंस छोड़े गाना जारी रखा। बाद में बाउंसर और टीम के सदस्यों ने उस फैन को स्टेज से उतार दिया, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स इस घटना से नाराज दिखाई दे रहे हैं। कई लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि अगर हजारों लोगों की भीड़ में खड़ी महिला सुरक्षित नहीं है, तो सड़क पर अकेले चलने वाले लोगों के लिए स्थिति कितनी असुरक्षित होगी। कुछ ने इस हरकत को ‘छेड़छाड़’ जैसा बताया और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एक अन्य कमेंट में कहा गया कि भारत में महिलाओं के मंच पर होने से भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती। कई लोग आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े कॉन्सर्ट में ऐसे हालात कैसे बने।
कनिका कपूर ने पिछले दशक में बॉलीवुड को कई बड़े हिट गाने दिए हैं ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाईयां’ और ‘लव लेटर’ जैसे गीतों ने उन्हें इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर्स में शुमार किया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके 13.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह अक्सर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
ये भी पढ़ें- धनुष-कृति की ‘तेरे इश्क में’ ने मारी बड़ी छलांग, इस फिल्म को टक्कर देकर 100 करोड़ क्लब में की एंट्री
हालांकि इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लाइव कॉन्सर्ट्स में सुरक्षा व्यवस्था कितनी पर्याप्त है और महिला कलाकार कितनी सुरक्षित हैं। कनिका का धैर्य और प्रोफेशनल रवैया काबिले तारीफ है, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आयोजकों को अधिक सतर्कता बरतनी ही होगी।






