
प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pranit More Share BB19 Journey: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले इस बार बेहद रोमांचक और यादगार साबित हुआ। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना, अरमान मलिक और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने पूरे सीजन में शानदार परफॉर्म किया। फिनाले के बाद प्रणीत ने अपने अनुभव और घर के भीतर के संघर्षों को लेकर खुलकर बातचीत की।
प्रणीत मोरे लंबे समय से स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बनाते आ रहे हैं। अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार जोक्स के लिए फैंस के बीच वे बेहद पसंद किए जाते हैं। हालांकि, बिग बॉस जैसे हाई-प्रेशर शो में रहना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि वे स्वभाव से काफी इंट्रोवर्ट हैं, इसलिए शुरुआत में घरवालों से घुलने-मिलने में काफी दिक्कत हुई।
उन्होंने कहा, “शो की शुरुआत में माहौल मेरे लिए भारी था। कई बार मुझे समझ ही नहीं आता था कि लोग इतने नेगेटिव क्यों हो रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे मुझे बाहर से मिल रहा प्यार और वोट्स के बारे में पता चलता गया, मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ता गया।”
प्रणीत ने बिग बॉस और स्टैंडअप के बीच बड़ा फर्क बताया। उनके मुताबिक, स्टैंडअप में कलाकार शो खत्म होते ही अपने स्पेस में लौट आता है, लेकिन बिग बॉस में 24 घंटे कैमरे के सामने रहना पड़ता है। “यहां हर दिन एक नई परीक्षा होती है। घरवाले जानबूझकर ऐसी स्थितियां बनाते हैं जिससे आपकी वास्तविक भावनाएं और मजबूती सामने आए,” प्रणीत ने कहा।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 फिनाले होते ही पवन सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी
गौरव खन्ना की जीत पर प्रणीत ने दिल से खुशी जताई। उन्होंने याद किया कि जब वे घर में बीमार पड़े थे, तो गौरव और ग्रुप के लोगों ने उनकी बहुत मदद की थी। “अगर मैं जीत नहीं पाया, तो मेरी पहली इच्छा यही थी कि मेरी टीम का ही कोई विनर बने। जब मैं बाहर आया और सुना कि गौरव ट्रॉफी जीत गए हैं, तो सच में दिल खुश हो गया,” उन्होंने कहा।
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए प्रणीत ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि वे एक्टिंग में फिट बैठेंगे, लेकिन छोटे फॉर्मेट वाले रियलिटी शो में उनकी दिलचस्पी जरूर है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि बिग बॉस के चार महीनों में उन्हें अपने स्टैंडअप परफॉर्मेंस की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई। बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन प्रणीत मोरे का सफर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान छोड़ गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






