
आर. माधवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vijay Moolan And R. Madhavan Bond: अभिनेता आर. माधवन और निर्माता विजय मूलन की दोस्ती बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। दोनों न सिर्फ पेशेवर तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं, बल्कि निजी स्तर पर भी उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत मानी जाती है। इसी कड़ी में माधवन ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय मूलन के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला संदेश पोस्ट किया, जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया।
माधवन ने अपने नोट में लिखा कि विजय मूलन उनके जीवन के उन बेहद खास लोगों में से हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनकी क्षमताओं पर बेहिसाब विश्वास जताया। उन्होंने लिखा— “मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं हमेशा से आपकी उपस्थिति के लिए शुक्रगुजार रहा हूं, लेकिन हर साल आपका महत्व और प्रभाव मेरी जिंदगी में और गहराता जाता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो किसी की क्षमता पर इतना भरोसा दिखाते हैं, और इसके लिए मैं आपका दिल से आभार मानता हूं।”
इसके आगे माधवन ने इस दोस्ती के लंबे सफर और आगे की उम्मीदों को भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि “भगवान आपको खुशियां दे और मैं दुआ करता हूं कि हमारा ये खूबसूरत सफर और दोस्ती यूं ही हमेशा बनी रहे। लव यू, मेरे दोस्त।” माधवन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, और फैंस ने भी दोनों की दोस्ती और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की।
फिलहाल आर. माधवन अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म ‘जी.डी.एन.’ (G.D.N.) को लेकर सुर्खियों में हैं, जो भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उद्योगपति गोपालस्वामी दोराईस्वामी नायडू के जीवन पर आधारित है। नायडू को भारतीय ‘एडिसन’ के नाम से भी जाना जाता है, और फिल्म में माधवन उनके प्रेरणादायक जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर उतारते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- प्रणीत मोरे ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन, कहा- गौरव ही था बिग बॉस ट्रॉफी का सही हकदार
माधवन ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। नवंबर में इसका अंतिम शेड्यूल विदेश में संपन्न हुआ था। फिल्म के पहले टीजर ने दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है। टीजर में माधवन एक बुजुर्ग वैज्ञानिक के रूप में नजर आए, जो अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प से प्रेरणा जगाते हैं। टीजर शेयर करते हुए माधवन ने लिखा था कि “यह कहानी है नायडू के अद्वितीय दृष्टिकोण, ऊंचे सपनों और अडिग हौसले की।” फैंस अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






