सोनू सूद की 'फतेह' और राम चरण की 'गेम चेंजर' फर्स्ट मंडे टेस्ट में हुई फेल
मुंबई: 500 करोड़ के बजट से बनी रामचरण की गेम चेंजर से एस शंकर सहित रामचरण को भी काफी उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। फिल्म पहले ही मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल हो गई है। तो वहीं सोनू सूद की फिल्म फतेह से लोगों को उम्मीद थी कि साल की शुरुआत एक जबरदस्त फिल्म से होने वाली है और फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म की ओपनिंग तो ठीक-ठाक थी। लेकिन दिन-दिन इसका प्रदर्शन खराब होता जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले मंडे टेस्ट में यह फिल्म फेल हो गई है। फिल्म एक करोड़ रुपए की कमाई भी नहीं कर सकी। आईए जानते हैं रिलीज के चौथे दिन दिन दोनों फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा था।
रामचरण की फिल्म गेम चेंजर कि अगर बात करें तो इसे ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपए की अच्छी खासी शुरुआत मिली थी, लेकिन पहले सोमवार को इस फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके बाद अब यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि फिल्म अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाएगी। फिल्म के मेकर ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्हें यह लग रहा है कि आने वाले वक्त में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी और बजट वसूल पाने में कामयाब होगी। हालांकि यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि फिल्म अपना बजट वसूल कर पाती है या नहीं। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले मंडे के टेस्ट में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल होते हुए नजर आई है। जबकि फिल्म से लोगों को बड़ी उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें- योगराज सिंह ने घोंट दिया था बेटे के अरमानों का गला? जानिए क्या बोले युवराज सिंह…
सोनू सूद की फिल्म फतेह की अगर बात करें तो इसमें जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है, फिल्म की कहानी लोगों को जरूर पसंद आई है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित होती हुई नजर आ रही है। सोनू सूद ने काफी समय के बाद फिल्मों में वापसी की है। ऐसे में लोगों को यह उम्मीद थी कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। क्योंकि दुनिया भर में सोनू सूद के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि सोनू सूद के चाहने वाले उनकी फिल्म देखना कम पसंद करते हैं।
गेम चेंजर के मुकाबले सोनू सूद की फिल्म फतेह कम बजट में बनी है, यह फिल्म 25 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब ढाई करोड़ रुपए की कमाई की थी। लेकिन चौथे दिन तक पहुंचने फिल्म की कमाई देशभर में सिर्फ 85 लाख रुपए ही हुई। चार दिन में इस फिल्म ने करीब 8 करोड रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द यह फिल्म अपने बजट को वसूल कर पाएगी, लेकिन फिल्म बड़ी हिट साबित होने में पूरी तरह से नाकामयाब हुई है। मतलब बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद का जादू नहीं चला है।