सोनम कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इन सबके बीच वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनका फैशन सेंस या कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका इंसानियत भरा कदम है।
दरअसल, सोनम कपूर ने हाल ही में अपने 12 इंच लंबे बाल कटवाकर दान कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास पल को फैंस के साथ शेयर किया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
सोनम कपूर ने दान किए अपने बाल
सोनम कपूर का नया हेयरकट जहां उन्हें एक फ्रेश और फ्रेम-फ्लैटरिंग लुक दे रहा है, वहीं इसके पीछे की सोच और भी ज्यादा प्रेरणादायक है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में सोनम सैलून चेयर पर बैठी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं कि “मैंने अपने 12 इंच बाल कटवाए हैं। हो सकता है कि वीडियो में यह छोटा लगे, लेकिन यह सच में एक फुट लंबा है।”
वीडियो शेयर कर बताई इसके पीछे की वजह
सोनम ने यह कदम सिर्फ लुक के बदलाव के लिए नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से बाल दान करना चाहती थीं और अब उन्हें लगा कि यह सही समय है। यह बाल उन जरूरतमंदों के लिए दान किए गए हैं जो स्वास्थ्य कारणों से अपने बाल खो चुके हैं। सोनम ने बालों की देखभाल के लिए अपने पिता अनिल कपूर को भी धन्यवाद कहा और बताया कि उनके अच्छे जीन की वजह से उनके बाल इतने घने और लंबे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आर्मी कैडेट्स के साथ वरुण धवन ने किया ऐसा चैलेंज, देखकर लोगों ने की तारीफ
फिल्मों में वापसी को तैयार हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि सोनम कपूर लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ में नजर आएंगी, जो अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है। हालांकि, यह कहानी दो ऐसे राजनेताओं की है जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन राजनीति में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं। इस दिलचस्प फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।