
सन ऑफ सरदार 2 का OTT प्रीमियर
Son of Sardaar 2 OTT Update: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आखिरकार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस मल्टीस्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और अब जब यह थिएटर में पहुंच चुकी है, तो फैंस इसके डिजिटल रिलीज़ को लेकर भी उत्साहित हैं।
फिल्म के पोस्टर और ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का डिजिटल प्रीमियर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। हालांकि, अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के कुछ हफ्तों बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन जस्सी रंधावा के किरदार में नज़र आ रहे हैं। उनके साथ मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर हैं, जो ‘सीता रामम’ फेम हैं और यहां ‘सुख’ का रोल निभा रही हैं। फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, अश्विनी कालसेकर और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में फिल्म का लंदन में अपने बेटे अहान शेट्टी और अजय देवगन के साथ मिलकर विशेष शो में आनंद लिया और सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी जगहों में से लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है। जस्सी, अजय और अहान के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखी। मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया। ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हो। एजे… सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भुज में 25 साल बाद आमिर खान की वापसी, सितारे जमीन पर की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन किया है विजय कुमार अरोड़ा ने, जबकि इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने को-प्रोड्यूस किया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ से हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों फिल्मों को प्यार दे रहे हैं। अब किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी ये, तो कलेक्शन से ही पता चलेगा।






