कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2
Son of Sardaar 2 Review: साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ के अब 13 साल बाद मेकर्स ने इस कड़ी में अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ पेश की है। फिल्म की कहानी यूनाइटेड किंगडम में सेट की गई है जहां जस्सी यानी अजय देवगन अपनी पत्नी डिंपल को वापस भारत ले जाने आया है। लेकिन डिंपल को यहां किसी और से प्रेम हो जाता है और वो जैसी को छोड़ने का फैसला लेती है। इस दरम्यान जैसी की मुलाकात होती है राबिया यानी मृणाल ठाकुर, गुल यानी दीपक डोबरियाल, सबा यानी रोशनी वालिया और महविश यानी कुब्रा सैत से जो वहां डांस करके अपना गुजरा करती है।
कहानी ऐसा मोड़ लेती है जहां जाने-अनजाने में जस्सी और राबिया की नजदीकियां बढ़ जाती है। वहीं वे सभी मिलकर सबा और उसके प्रेमी की शादी कराने में जुटे हुए हैं जिसके लिए वे उसके बॉयफ्रेंड के परिवार से अनेकों झूठ बोलते हैं और फिल्म के अंत में इसका जब पर्दाफाश होता है तो कहानी में ड्रामा, कॉमेडी और काफी तमाशा देखने को मिलता है।
अभिनय: फिल्म में अभिनय के मामले में रवि किशन छा गए हैं. एक सिख व्यक्ति के किरदार में वे बखूबी ढले हुए नजर आए. वहीं अजय देवन हमेशा की तरह हमें एंटरटेन करते हैं। इसी के साथ फिल्म में दीपक डोबरियाल की एक्टिंग भी हमें खूब हंसाती है। बात करें मृणाल तो वे भी अपने किरदार में ढली हुई नजर आई। कुल मिलाकर सभी ने बढ़िया काम किया है।
म्यूजिक: फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो ये प्रशंसनीय है और कॉमेडी सीन्स में इसके बैकग्राउंड साउंड्स इसके एंटरटेनमेंट लेवल को और बढ़ाते हैं।
फाइनल टेक: गौरतलब है दर्शकों ने इस फिल्म की पहली कड़ी देखी है, पाठकों को बताना चाहेंगे कि मेकर्स ने फिल्म की थीं को बरकरार रखते हुए एक नई कहानी कुछ नए किरदारों के साथ पेश करने का प्रयास किया है। ये फिल्म हमें खूब हंसाती है। फिल्म के गाने, इसके डायलॉग्स और सिचुएशनल कॉमेडी इसकी जान है। ये एक फैमिली एंटरटेनर है जो आपको जरूर पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें- अहान पांडे की सैयारा की कमाई में आई गिरावट, गुरुवार को सिर्फ इतना रहा कलेक्शन
फिल्म के कास्ट: सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, चंकी पांडे, मुकुल देव और विंदू दारा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने किया हैं। फिल्म का रन टाइम 2 घंटा 46 मिनट है। फिल्म की समीक्षा करने के बाद नवभारतलाइव मीडिया की तरफ से 3.5 स्टार्स रेटिंग दी गई है।