भुज में 25 साल बाद आमिर खान की वापसी
Aamir Khan Film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर गुजरात के भुज के उस ऐतिहासिक गांव पहुंचे हैं, जहां उन्होंने करीब 25 साल पहले अपनी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान की शूटिंग की थी। इस बार वह अपने साथ सिर्फ यादें नहीं, बल्कि एक नई फिल्म, सितारे ज़मीन पर, और समाज से जुड़ने की एक अनोखी पहल लेकर आए हैं।
1 अगस्त को आमिर खान ने गांव के स्कूल में बच्चों के साथ मिलकर सितारे जमीन पर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। यह केवल एक फिल्म प्रदर्शन नहीं, बल्कि सिनेमा को आम लोगों के जीवन से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम था। इस पहल को आमिर ने जनता का थियेटर नाम दिया है, जिसका उद्देश्य दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी फिल्मों की पहुंच आसान बनाना है।
सितारे जमीन पर को 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और अब यह फिल्म यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध है, जिससे लोग अपने घर बैठे भी फिल्म का आनंद ले सकते हैं। गांव के लोगों ने आमिर का स्वागत बेहद गर्मजोशी से किया। आज भी इस गांव को लगान की शूटिंग लोकेशन के तौर पर जाना जाता है, और आमिर खान को वहां देखकर लोग भावुक हो गए।
इस फिल्म का निर्देशन शुभ मंगल सावधान फेम आर. एस. प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने, जबकि गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। फिल्म में 10 उभरते सितारों अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को एक बड़ा मंच मिला है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का बच्चों की लड़ाई पर मजेदार जवाब, बोले- मैं सुहाना की साइड लूंगा
यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि एक गहरी सामाजिक भावना और बच्चों की महत्वाकांक्षाओं को सामने लाने का काम भी करती है। आमिर खान प्रोडक्शंस और अपर्णा पुरोहित के सहयोग से बनी यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करने में कामयाब रही है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।