
मशहूर सिंगर बी प्राक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
B Praak Second Baby Boy: मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं। बी प्राक दूसरी बार पिता बने हैं और इस खुशी की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस और सेलेब्रिटीज की तरफ से उन्हें ढेरों बधाइयां मिलने लगीं।
बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 1 दिसंबर को उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खास मौके पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी एक भावनात्मक तस्वीर साझा की, जिसमें बाल कान्हा के साथ गायें नजर आ रही थीं। इसी पोस्ट के जरिए सिंगर ने अपने नवजात बेटे के नाम से भी पर्दा उठाया और बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘द्विज्ज बचन’ रखा है।
बी प्राक ने बेटे के नाम का अर्थ भी साझा किया। उन्होंने बताया कि ‘द्विज्ज’ का मतलब होता है दो बार जन्म लेना, जिसे वह आध्यात्मिक पुनर्जन्म और ईश्वर की विशेष कृपा से जोड़ते हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह पल उनके जीवन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। सिंगर ने इसे भगवान कृष्ण की कृपा बताते हुए कहा कि उनके जीवन में एक बार फिर रोशनी, उम्मीद और नई शुरुआत आई है।
कैप्शन में बी प्राक ने लिखा, “सब राधे-राधे है। जय श्री कृष्ण।” उनके इस पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया और कमेंट सेक्शन शुभकामनाओं से भर गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की, वहीं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने भी उन्हें बधाई दी।
ये भी पढ़ें- यूट्यूब पर छाई यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘अंग्रेजी बहू’, 10 घंटे में लाखों व्यूज
गौरतलब है कि बी प्राक ने 4 अप्रैल 2019 को मीरा से शादी की थी। शादी के एक साल बाद, 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने थे, जिसका नाम अदब है। हालांकि साल 2022 में कपल ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म के कुछ समय बाद ही खो दिया था। यह दौर बी प्राक और उनके परिवार के लिए बेहद दर्दनाक रहा।
ऐसे में अब उनके घर आए इस नन्हे मेहमान ने न सिर्फ खुशियां लौटाई हैं, बल्कि बी प्राक और उनके परिवार को एक नई उम्मीद और भावनात्मक सुकून भी दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






