
यामिनी सिंह फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
English Bahu Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा का क्रेज किसी से छिपा नहीं है। हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं और कई बार थिएटर से ज्यादा यूट्यूब और ओटीटी पर फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है। इसी कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह की चर्चित फिल्म ‘अंग्रेजी बहू’ अब यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गई है।
फिल्म की पहली झलक सामने आते ही इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी और अब रिलीज के बाद व्यूज की रफ्तार भी यही बता रही है कि दर्शक इसे देखने में दिलचस्पी ले रहे हैं। महज 10 घंटे के भीतर फिल्म को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। कई दर्शकों ने फिल्म को लंबे समय बाद आई एक अच्छी भोजपुरी फिल्म बताया, वहीं कुछ यूजर्स को इसकी कहानी और ट्रीटमेंट पसंद आया।
हालांकि, हर किसी की राय एक जैसी नहीं है। कुछ दर्शकों ने यामिनी सिंह की एक्टिंग को ओवर द टॉप बताया और कहा कि फिल्म में कहानी से ज्यादा ओवर एक्टिंग नजर आती है। इसके बावजूद फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स यह साबित करता है कि ‘अंग्रेजी बहू’ दर्शकों को बांधने में कामयाब रही है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत एक लव मैरिज से होती है, जहां हीरो शहर की एक मॉडर्न लड़की से शादी कर उसे अपने गांव लेकर आता है। गांव पहुंचते ही लड़की का पहनावा और लाइफस्टाइल लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है। गांव वाले तरह-तरह की बातें बनाने लगते हैं। आगे कहानी में मोड़ तब आता है जब बहू गांव वालों को अंग्रेजी सिखाने लगती है। फिल्म में गांव और शहर की सोच के फर्क को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। कहानी के अंत में भावनात्मक ट्विस्ट भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- फराह खान ने सोनाक्षी-जहीर के घर को बताया ‘महबूब स्टूडियो’, प्रेग्नेंसी अफवाहों पर भी किया सवाल
यामिनी सिंह अपने किरदार में आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं और फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में उनके साथ निसार खान, विद्या सिंह और अनूप अरोड़ा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘अंग्रेजी बहू’ के निर्माता अतुल पांडे और अरूप सूर हैं, जबकि निर्देशन की कमान संजीत कुमार ने संभाली है। कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। फिल्म का संगीत और गीत रोशन सिंह के हैं, सिनेमैटोग्राफी रंजन यादव ने की है और एडिटिंग शंकर पांडे ने संभाली है। फिलहाल, ‘अंग्रेजी बहू’ यूट्यूब पर भोजपुरी दर्शकों के लिए एक नया ऑप्शन बनकर सामने आई है, जिसे मिल रही प्रतिक्रियाएं इसे चर्चा में बनाए हुए हैं।






