Smriti Irani First Look Leak From Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Users Asks About Amethi
स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक हुआ लीक, यूजर पूछ रहे अब अमेठी का क्या होगा
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक लीक हुआ है। उनके फैन नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अमेठी का क्या होगा सवाल पूछते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी की दुनिया को छोड़कर राजनीति और अब राजनीति के बाद यू टर्न टीवी की तरफ, इस वजह से वह चर्चा में बनी हुई हैं। वह एकता कपूर के नए शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आने वाली हैं। यह शो 2000 में रिलीज हुए शो का सीक्वल है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक लीक हुआ है, जिसमें वह तुलसी विरानी के किरदार में नजर आ रही हैं।
स्मृति ईरानी के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है। स्मृति ईरानी के फैंस उन्हें तुलसी वीरानी के किरदार में देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर ने इस एआई जेनरेटेड फोटो बताया है। इंस्टा बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर स्मृति ईरानी की तस्वीर साझा की गई है, जिसमें यह उनके नए लुक होने का दावा किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इन्हें टीवी छोड़ राजनीति और राजनीति छोड़ टीवी में वापस आने के लिए ताने सुनाते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने पूछ लिया है कि अब अमेठी का क्या होगा?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। उन्होंने मैरून कलर की साड़ी पहन रखी है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर है। वह लाइट मेकअप के साथ तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। तस्वीर देखकर कुछ लोगों ने यह भी सवाल किया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सीरियल के अंत-अंत में तुलसी को बहुत उम्रदराज दिखा दिया गया था, लेकिन इसमें उनका लुक कम उम्र का नजर आ रहा है, आखिर माजरा क्या है? कहानी को अंत के पहले से शुरू किया जाएगा या कहानी कुछ और होगी? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी की तस्वीर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और वह नए शो की कहानी जानने की इच्छा जता रहे हैं।
Smriti irani first look leak from kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 users asks about amethi