स्काई फोर्स ट्रेलर देख बोले लोग, टूटेगा अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शायद अब टूट जाएगा। क्योंकि ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। इस फिल्म में 1965 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है। वहीं ट्रेलर में जब लता मंगेशकर की आवाज आती है तो यह रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव होता है और यही कारण है कि ट्रेलर देखकर दर्शक पूरी तरह से हिल गए हैं और उन्होंने यह कह दिया है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
स्काई फोर्स का ट्रेलर मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर जारी किया गया है। 2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान रेडियो पर प्रसारित आवाज से होती है। जिसमें भारत को युद्ध की चुनौती दी जा रही है। अगली आवाज अक्षय कुमार की आती है। जिसमें वह यह बताते हैं कि दूसरा गाल आगे करने की फितरत नेताओं की होती है फौजियों की नहीं। हम इसका करारा जवाब देंगे हम घर में खुश कर मारेंगे।
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ पुष्पा बने चाचा, पत्नी के साथ फोटो के लिए बदलवा दिया मिनिस्टर
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पहली बार भारत में पड़ोसी देश पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। यह कहानी उसी पर आधारित है। इस कहानी के बाद लोगों को यह पता चला की पहली एयर स्ट्राइक 60 साल पहले हुई थी। जबकि अब तक कुछ लोग इस गलतफहमी में थे कि मोदी सरकार के दौरान हुई एयर स्ट्राइक ही पहली एयर स्ट्राइक थी। ऐसे में यह फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प लग रही है। ट्रेलर की दर्शकों ने खूब तारीफ की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस दमदार कहानी को देखने लोग सिनेमाघरों तक जाएंगे और यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है। ऐसे में कमेंट सेक्शन में लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की जबरदस्त तारीफ की है और यह भी कहा है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला भी टूट सकता है।