सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दुनिया का सबसे चर्चित फैशन शो मेट गाला 2025 बस कुछ ही घंटो में न्यूयॉर्क में शुरु होगा और इस बार का इवेंट भारतीय फैन्स के लिए बेहद खास होने वाला है। हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित होने वाला ये ग्रैंड फैशन इवेंट इस बार 5 मई को होने जा रहा है। इस साल कियारा आडवाणी से लेकर शाहरुख खान मेट गाला में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और खास बात यह है कि कियारा अपने बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी।
दरअसल, इस ग्रैंड इवेंट के लिए कियारा आडवाणी न्यूयॉर्क में हैं और अपने इस खास डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके साथ उनके पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ, कियारा का हर कदम पर पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और पत्नी की प्रेग्नेंसी में खास ख्याल भी रख रहे हैं।
सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर न्यूयॉर्क से वर्कआउट करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो जिम में पसीना बहाते और खुद को हाइड्रेट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने “जिम टाइम” और “हाइड्रेट” जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
वहीं कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला से पहले फैशन इवेंट से अपनी पहली तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल और एक्साइटेड नजर आए। यह डेब्यू कियारा के लिए डबल स्पेशल है और एक तो वह पहली बार भारत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रजेंट कर रही हैं और दूसरा, वह यह खास पल माँ बनने की खूबसूरत अनुभूति के साथ बिता रही हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले ही प्रेग्नेंसी की खबर को एक प्यारी सी फोटो के साथ अनाउंस किया था, जिसमें दोनों ने बेबी के छोटे मोजे (सॉक्स) थाम रखे थे। फोटो के साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा था कि, “हमारी जिंदगी का सबसे ग्रेट गिफ्ट जल्द ही आ रहा है।” इसके अलावा बताते चलें कि कियारा के अलावा इस साल के मेट गाला में शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ भी अपने स्टाइल से रेड कार्पेट पर चार चांद लगाने वाले हैं।