प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli News In Hindi: गड़चिरोली शहर के तीन प्रमुख चंद्रपुर, चामोर्शी और धानोरा मार्ग पर राष्ट्रीय महामार्ग का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं इन मार्गों से वाहनों की आवाजाही भी रोजाना हो रही है। ऐसे में अनेक बाइक सवारों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करते हुए मनमानी करते हुए तेजी से दोपहिया चलाई जा रही है।
तेज रफ्तार दोपहियाओं के चलते सड़क हादसे होने की संभावना भी जताई जा रही है। जिससे यातायात विभाग इस मामले की ओर गंभीरता से ध्यान देकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करें, ऐसी मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है।
वर्तमान स्थिति में शहर के सड़कों पर बाइक सवारों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी है। अनेक युवाओं में बाइक चलाने की चाह अधिक होने के कारण मुख्य मार्गों से मनमाने ढंग से बाइक चलाते नजर आ रहे है। ऐसे में बाइक सवारों की लापरवाही के चलते भीषण दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। विशेषत: युवाओं द्वारा धूम स्टाइल से बाइक चलाए जाने के कारण शहर की सड़कों पर मौत मंडराते हुए नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें:- बॉम्बे हाईकोर्ट ने सातारा-पालघर के 2 जजों को किया बर्खास्त, एक ने ली रिश्वत तो दूसरा लेता था ड्रग्स
गड़चिरोली शहर में वर्तमान में अनेक युवाओं के पास बाइक है। लेकिन युवा बाइक चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे है। वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्गों से ही बाइक रेस लगाने की जानकारी मिली है। लेकिन युवाओं की बाइक रेस अन्य वाहनधारक समेत राहगीर नागरिकों के लिये जानलेवा साबित हो सकती है। जिससे संबंधित विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
शहर में यातायात नियंत्रण में लाने के लिए शहर यातायात विभाग तैनात होकर एक अधिकारी समेत अन्य यातायात कर्मी तैनात किए गए है। कुछ कर्मी शहर के मुख्य इंदिरा गांधी चौक समेत शहर के चारों मुख्य मार्गों पर तैनात रहते है।
वहीं कर्मचारी यातायात नियमों को तोड़ऩे वाले वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आ रहे है। लेकिन दूसरी ओर शहर में अनेक जगह पर युवाओं द्वारा बाइक रेस लगाकर अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डालते नजर आ रहे है। जिससे ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।