Raj Kundra 60 Crore Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति-बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का है। जिसकी जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। हालिया खुलासों से यह मामला और भी पेचीदा हो गया है, क्योंकि इसमें शिल्पा शेट्टी की कंपनी भी जांच के दायरे में आ सकती है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज कुंद्रा ने कथित 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में से लगभग 15 करोड़ रुपये शिल्पा की कंपनी में ट्रांसफर किए। अधिकारियों का कहना है कि मानक विज्ञापन सेवाओं के लिए इतनी बड़ी रकम असामान्य है, जिससे सवाल उठते हैं कि इस पैसे का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया गया। शिल्पा शेट्टी से जल्द ही इस ट्रांज़ैक्शन की व्याख्या के लिए पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। वहीं, राज कुंद्रा से भी इस सप्ताह के अंत तक फिर से पूछताछ होने की उम्मीद है।
यह मामला बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। यह कंपनी अब बंद हो चुकी है और इसे भारत के पहले सेलिब्रिटी आधारित शॉपिंग चैनल के रूप में लॉन्च किया गया था। इस चैनल के सह-संस्थापक शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अभिनेता अक्षय कुमार थे। इस चैनल ने सेलिब्रिटी-सहयोगित शॉपिंग एक्सपीरियंस का वादा किया था, लेकिन अब यह वित्तीय विवादों की वजह से चर्चा में है।
ये भी पढ़ें- विद्या बालन का नवरात्रि स्पेशल लुक, गजरे, बिंदी और ग्रीन-रेड साड़ी में दिखीं ग्रेसफुल
अधिकारियों ने बताया कि अब कंपनी के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच चल रही है। इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि क्या 60 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल किसी सहयोगी कंपनी को ट्रांसफर करने में किया गया या इसे अन्य उद्देश्यों के लिए प्रयोग किया गया। जांच का फोकस इस बात पर भी है कि शिल्पा शेट्टी की कंपनी को इतनी बड़ी राशि किस आधार पर दी गई। फिलहाल इस मामले में बॉलीवुड से जुड़े नामों की वजह से यह खबर अब सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट और पूछताछ से ही इस मामले का असली सच सामने आएगा।