विद्या बालन का नवरात्रि स्पेशल लुक
Vidya Balan Navratri Special Look: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन इन दिनों नवरात्रि पर अपने खास पारंपरिक लुक्स के कारण सुर्खियों में हैं। वह हर दिन देवी के अलग-अलग स्वरूप को समर्पित नया अवतार सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हो रहे हैं। नवरात्रि के पांचवें दिन, विद्या ने मां स्कंदमाता को समर्पित लुक शेयर किया।
नवरात्रि स्पेशल लुक में विद्या बालन ने ग्रीन और रेड कॉम्बिनेशन की खूबसूरत साड़ी पहनी, बालों को स्लीक बन में बांधा और गजरे से सजाया। माथे पर लाल बिंदी और कानों में मोर के डिज़ाइन वाले ईयररिंग्स उनके पूरे अंदाज को और भी आकर्षक बना रहे थे। गले में किसी तरह की हैवी ज्वेलरी न पहनने के बावजूद उनका स्टाइल बेहद एलीगेंट और क्लासी लग रहा था।
विद्या बालन ने फ्लोर पर बैठकर कई साइड पोज दिए, जिन्हें फैन्स ने बहुत पसंद किया। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि नवरात्रि का पांचवा लुक। फैंस ने उनके इस अवतार की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि विद्या मैम, हरे रंग का ये शेड आप पर जादू की तरह लग रहा है कि टाइमलेस और ग्रेसफुल। इससे पहले भी विद्या पीली साड़ी में अपनी तस्वीरें साझा कर चुकी हैं, जिसमें पिंक कलर के बड़े-बड़े फ्लॉवर बने थे। उस लुक को भी फैन्स ने खूब सराहा था। रेड बैकग्राउंड और उनके क्लासी अंदाज ने उस फोटोशूट को बेहद खास बना दिया था।
विद्या बालन का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस और साड़ी स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में देखा गया था। वहीं, उनकी सुपरहिट फिल्म ‘परिणीति’ को इसी साल फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने फिर से पसंद किया।
ये भी पढ़ें- फराह खान ने फनी अंदाज में दी चंकी पांडे को जन्मदिन की बधाई, बोलीं- लव यू आखिरी पास्ता
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी विद्या बालन का जलवा जारी है। ‘नियत’, ‘जलसा’, ‘हम पांच’ और ‘नटखट’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को प्रभावित किया। फिलहाल वह फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाकर सोशल मीडिया और पॉडकास्ट्स के जरिए अपने चाहने वालों से लगातार जुड़ी रहती हैं। कुल मिलाकर, नवरात्रि के मौके पर विद्या बालन का यह पारंपरिक लुक साबित करता है कि वह न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि इंडियन एथनिक वियर को क्लासी अंदाज में पेश करने वाली फैशन आइकन भी हैं।