
शार्क टैंक इंडिया 5 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shahrukh Khan Co Star In Shark Tank: ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां पहले ही एपिसोड में मुंबई के चार यंगस्टर्स राहुल वोहरा, अन्नाया अग्रवाल, अमाय ठक्कर और वीर पिंटो – की पिच ने सभी ‘शार्क्स’ का ध्यान खींचा। उनके स्टार्टअप क्रॉफल गाइज ने हाइब्रिड प्रोडक्ट ‘क्रोसोआं और वफल’ पेश किया, जिसे देखकर शार्क्स काफी प्रभावित हुए। इस पिच में उन्होंने केवल 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का निवेश मांगा, जबकि कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ रुपये थी।
इस एपिसोड में राहुल वोहरा ने स्क्रीन पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया, लेकिन बाद में दोस्तों के साथ मिलकर अपना बिजनेस शुरू किया। राहुल ने कहा, “हमने शो को फिल्मी अंदाज में पेश करने की कोशिश की, क्योंकि वीर और मैं फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं। यह सोनी की टीम और हमारी सोच का कमाल था।”
राहुल ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक बड़े ऐड में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कबीर खान के साथ नौ साल तक इंडस्ट्री में अनुभव हासिल किया। राहुल ने साझा किया, “कबीर खान मेरे लिए पिता समान रहे। मेरी पहली नौकरी उनके साथ ही शुरू हुई। एक इंटर्न से लेकर वीएफएक्स प्रोड्यूसर, डायरेक्टर असिस्टेंट और अंततः सह-निर्देशक बनने तक की यात्रा बहुत खास रही।”
उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख के साथ ऐड करना उनके लिए सपने सच होने जैसा था। “मैं न्यूयॉर्क से आया था और हमेशा एक्टिंग करना चाहता था। मुकेश छाबड़ा ने मुझे दुबई टूरिज्म के ऐड में कास्ट किया, जिसमें शाहरुख खान थे। यह मेरे करियर का बड़ा मौका था।”
राहुल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना आसान फैसला नहीं था। नौ साल का अनुभव छोड़ना मुश्किल था, लेकिन शादी और व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते यह कदम सही लगा। उन्होंने बताया कि थाईलैंड की यात्रा के दौरान उन्हें यह एहसास हुआ कि बिजनेस में कदम रखना उनके लिए सही समय था।
ये भी पढ़ें- ‘मर्दानी 3’ में फिर गूंजेगा साहस का नारा, रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
‘शार्क टैंक इंडिया 5’ में क्रॉफल गाइज की पिच ने न केवल शार्क्स को इंप्रेस किया, बल्कि दर्शकों को भी उनके सफर और बहादुरी की कहानी से प्रेरित किया। यह एपिसोड दिखाता है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव और जुनून मिलकर नए उद्यम की दिशा तय कर सकते हैं।






